मुसाबनी : गुरुवार को पारुलिया पंचायत के कुदगडि़या के जविप्र दुकानदार द्वारा एक लाभुक को सड़े हुए चावल दिए गये. चावल लेकर लाभुक प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ मुजाहिद अंसारी को दिखाया. नीलंबर नायक तथा इंद्रजीत नायक ने बीडीओ से मिल कर प्रगति महिला समिति रतनुकोचा पर दिसंबर का चावल वितरण में सड़ा चावल देने की शिकायत की.
बीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली तथा एमओ से दूरभाष पर संपर्क कर महिला समिति द्वारा सड़ा चावल देने के मामले की जांच करने को कहा. ग्रामीणों ने कहा कि जविप्र दुकानदार द्वारा सड़े चावल को मिलावट कर कार्ड धारियों को दिया गया है.
लाभुकों ने कहा कि सड़ा चावल देने का विरोध करने पर प्रगति महिला समिति के पदाधिकारियों ने अनसुनी कर दी. नीलंबर नायक ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत उनके सात वर्षीय बेटे सुखदेव नायक के नाम कार्ड मिला है.कार्ड में उसकी उम्र 70 साल अंकित है. कार्ड संख्या 202002411103 उसके सात वर्षीय बेटे सुखदेव नायक के नाम पर है.