गालूडीह : पंचायती राज में पंचायत की कार्रवाई की झलक देखने को मिलने लगी है.गालूडीह थाना क्षेत्र की जोड़सा पंचायत स्थित जोड़सा और बड़बिल गांवों में इन दिनों सैकड़ों किसानों ने कोदर नाला के आस पास एक बड़े भू-भाग में रबी मौसम की सब्जी, गेहूं, चना, मटर, गोभी की खेती की है.फसल लहलहा रही है. […]
गालूडीह : पंचायती राज में पंचायत की कार्रवाई की झलक देखने को मिलने लगी है.गालूडीह थाना क्षेत्र की जोड़सा पंचायत स्थित जोड़सा और बड़बिल गांवों में इन दिनों सैकड़ों किसानों ने कोदर नाला के आस पास एक बड़े भू-भाग में रबी मौसम की सब्जी, गेहूं, चना, मटर, गोभी की खेती की है.फसल लहलहा रही है.
परंतु किसान मवेशियों से परेशान हैं. मवेशी मालिक मवेशी छोड़ देते हैं. मवेशी खेत चर जा रहा है.परेशान किसानों ने इसकी शिकायत जोड़सा की वार्ड मेंबर ईश्वरी महतो से की.
वार्ड मेंबर ने दोनों गांवों में डुगडुगी बजाकर मवेशी मालिकों सह पशु पालकों को चेताया और कहा कि मवेशी फसल चरा या बर्बाद किया तो मवेशी को बांध कर रखा जायेगा और मवेशी मालिक पर 1001 रूपये जुर्माना लगाया जायेगा. रविवार को जोड़सा और बड़बिल गांव में डुगडुगी बजाकर इसकी सूचना दी गयी. इसके साथ ही पशुपालक सचेत हो गये हैं.
किसानों ने कहा कि मेहनत कर सब्जी समेत रबी की खेती करते हैं. मवेशी फसल बर्बाद कर देते हैं. इससे हमारी मेहनत और पूंजी दोनों बर्बाद हो रहा है. पंचायत ने जो कदम उठाया है उसकी सभी ने सराहना की है.