खरसावां : खरसावां पॉलिटेक्निक कॉलेज को प्रखंड मुख्यालय से छह किमी की दूरी पर राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास नये कैंपस में शिफ्ट कर दिया गया. करीब 13.5 करोड़ की लागत से बने इस तीन मंजिला भवन का निर्माण दो माह पूर्व ही हुआ है.
अब सभी थियोरी व प्रैक्टिकल क्लासेस नये कैंपस में ही हो रहे हैं. फिलहाल संस्थान में तीन अलग-अलग ट्रेड ( इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन व कंप्यूटर साइंस) में डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पढ़ाई हो रही है. संस्थान में इन ट्रेडों पर 440 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं.
संस्थान को एआइसीटीइ, नयी दिल्ली ओर से मेकैनिकल इंजीनियरिंग व सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए स्वीकृति मिल चुकी है. संस्थान के प्राचार्या प्रो सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि नये कैंपस में विभाग द्वारा 40 बेड भी लगा दिये गये हैं.