19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 मतों से आगे चल रहे हैं बाघराय मार्डी

घाटशिला : मुसाबनी प्रखंड की छह पंचायतों का चुनावी परिणाम शनिवार देर रात तक घोषित कर दिया गया. घाटशिला के जेई हाई स्कूल परिसर में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ जुटी रही. इस प्रखंड के जिला परिषद अंश 18 से बाघराय मार्डी 12 से अधिक मतों से आगे चल रहे थे. सुकलाल हेंब्रम उनके […]

घाटशिला : मुसाबनी प्रखंड की छह पंचायतों का चुनावी परिणाम शनिवार देर रात तक घोषित कर दिया गया. घाटशिला के जेई हाई स्कूल परिसर में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ जुटी रही. इस प्रखंड के जिला परिषद अंश 18 से बाघराय मार्डी 12 से अधिक मतों से आगे चल रहे थे. सुकलाल हेंब्रम उनके निकटतम प्रतिदंद्धी थे.

मुखिया चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार. उत्तरी ईचड़ा पंचायत. रेखा उरांव- 785 मत (जीती), निकटतम प्रतिदंद्धी यमुना सिंह को 504 मत मिले. दक्षिणी ईचड़ा पंचायत. निलिमा देवगम पहले ही निर्विरोध चुनी गयी है. मुर्गाघुटू पंचायत. नूनी कुई- 619 मत (जीती), निकटतम प्रतिदंद्धी पानपाती मुर्मू को 324 मत मिले.
नूनी कुई 295 मत से जीती. माटीगोड़ा पंचायत. कार्तिक हेंब्रम- 787 मत (जीते), निकटतम प्रतिदंद्धी चित्तरंजन सिंह 749 मत मिले. कार्तिक 38 मत से जीते. तेरंगा पंचायत. दुलारी सोरेन- 990 मत (जीती), निकटतम प्रतिदंद्धी सुनील किस्कू को 790 मत मिले.
फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत. सुनीता बानरा मुखिया चुनी गयी. उसे 1703 मत मिले. पंसस के चुने गये उम्मीदवार. उत्तरी ईचड़ा पंचायत से रूप कुमार मंडल 597 मत कर जीते. निकटतम प्रतिदंद्धी रोमेन कुमार मंडल को 542 मत मिले. रूप मंडल 55 वोट से जीते. दक्षिणी ईचड़ा से चंदा मुखी निर्वाचित हुई. उसे 435 मत मिले.
निकटतम प्रतिदंद्धी सोनिया मुर्मू को 386 वोट मिले. चंदा मुखी ने 48 वोट से चुनाव जीता. मुर्गाघुटू पंचायत से पंसस जगदीश गोप चुने गये. उसे 261 मत मिले. निकटतम प्रतिदंद्धी को ओमियो महतो को 243 वोट मिले. माटीगोड़ा से पंसस पार्वती सिंह, तेरंगा से मितेश चंद्र हांसदा 545 मत लाकर पान मुनी को हराया. फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत से महेश्वर हांसदा और एक दूसरे सीट से पान मुनी मुर्मू चुनाव जीते.
वार्ड मेंबर के निर्वाचित उम्मीदवार. दक्षिणी ईचड़ा पंचायत के वार्ड नंबर एक से वाले हांसदा, उत्तरी ईचड़ा से वार्ड पांच से प्रमोद कुमार यादव, 8 से तुलसी भकत, 9 से भागवती सोरेन, मुर्गाघुटू के वार्ड नंबर एक से पुटू रानी, 2 से चंद्रशेखर सिंह चुनाव जीते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें