Advertisement
सीएम से बंद अस्पताल चालू कराने की मांग
मुसाबनी : भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार साव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर बंद पड़े मुसाबनी माइंस अस्पताल को फिर से चालू करने की पहल करने की मांग की है. मुसाबनी खदानों की बंदी के बाद एचसीएल/आइसीसी प्रबंधन ने 400 बेड वाले मुसाबनी माइंस अस्पताल को बंद कर दिया था. इस अस्पताल के […]
मुसाबनी : भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार साव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर बंद पड़े मुसाबनी माइंस अस्पताल को फिर से चालू करने की पहल करने की मांग की है. मुसाबनी खदानों की बंदी के बाद एचसीएल/आइसीसी प्रबंधन ने 400 बेड वाले मुसाबनी माइंस अस्पताल को बंद कर दिया था. इस अस्पताल के बंद होने से इस जनजाति बहुल पिछड़े तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा बदहाल हो गयी है.
माइंस अस्पताल में मुसाबनी प्रखंड के साथ-साथ गुड़ाबांदा और डुमरिया प्रखंड के ग्रामीणों का इलाज होता थाश्री दास ने स्वास्थ्य विभाग से निजी भागीधरी में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने की पहल करने की अपील की है. राज्य में मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के विस्तार के लिए निजी भागीदारी के तहत मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने पर अनुदान देने की व्यवस्था है. जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से इस योजना के तहत बंद पड़े मुसाबनी अस्पताल को खोलने तथा मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का अनुरोधकिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement