Advertisement
गालूडीह: मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित की गयी
गालूडीह : चार दिवसीय दुर्गा उत्सव शुक्रवार को विसर्जन के साथ समाप्त हो गया. शुक्रवार की शाम में गालूडीह की विभिन्न पूजा कमेटियों ने गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला और नाचे-गाते हुए देर रात तक मां दुर्गा की प्रतिमा सुवर्णरेखा नदी, बड़ा बांध तालाब, सातगुड़ूम नदी समेत विभिन्न जलाशयों में विसर्जित कर दिया. महुलिया […]
गालूडीह : चार दिवसीय दुर्गा उत्सव शुक्रवार को विसर्जन के साथ समाप्त हो गया. शुक्रवार की शाम में गालूडीह की विभिन्न पूजा कमेटियों ने गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला और नाचे-गाते हुए देर रात तक मां दुर्गा की प्रतिमा सुवर्णरेखा नदी, बड़ा बांध तालाब, सातगुड़ूम नदी समेत विभिन्न जलाशयों में विसर्जित कर दिया.
महुलिया सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी, आंचलिक दुर्गा पूजा कमेटी, बराज कॉलोनी पूजा कमेटी, जोड़सा पूजा कमेटी, हेंदलजुड़ी पूजा कमेटी, नरसिंहपुर, पायरागुड़ी, छोलागोड़ा और रंंकिणी डुंगरी पूजा कमेटी ने अलग-अलग जुलूस निकाल कर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित की.
पायरागुड़ी पूजा कमेटी ने तो सुबह 10 बजे ही जुलूस निकाल कर विसर्जन कर दिया, जबकि अन्य पूजा कमेटियों ने शाम में जुलूस निकाल कर विसर्जन किया. जुलूस महुलिया-कालीमाटी के विभिन्न मार्गों में घुमा. जुलूस का नेतृत्व निरंजन मंडल, रवींद्र नाथ महतो, सिप्पू शार्म,विश्वजीत पांडा, परणवेश दत्ता, महावीर महतो, समरेश महतो, प्रभात बोस, राखोहरी महतो, सोनू प्रमाणिक आदि कर रहे थे. जुलूस में दंडाधिकारी सीओ सत्यवीर रजक और थाना प्रभारी कुलदीप राम दलबल के साथ शामिल थे.
महिलाओं ने खेला सिंदूर खेला
विसर्जन के पूर्व विवाहित महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर लगाकर आर्शीवाद लिया. इस मौके पर महिलाओं ने विजया दशमी को सिंदूर खेला कर एक दूसरे को विजया दशमी की शुभकामनाएं भी दी.
विधायक ने दी विजयादशमी की शुभकामना
मुसाबनी. शुक्रवार को विधायक लक्ष्मण टुडू मुसाबनी पहुंचे और लोगों को विजया दशमी की शुभकामनाएं दी. हरिजन बस्ती पूजा पंडाल में विधायक ने मां दुर्गा से क्षेत्र के कल्याण, शांति एवं भाइचारा के लिए आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि विजया दशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है. मौके पर पूजा कमेटी के प्रभाकर सोना, मुन्ना सोना समेत कमेटी के सदस्यों ने विधायक का स्वागत किया. मौके पर भाजपा नेता दिनेश साव, भीम बहादुर लामा, भरत चंद्र भकत, सौरभ चक्रवर्ती, रोबिन खमराई आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement