धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना में सोमवार की शाम को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी आरपी महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गा पूजा और मुहरम सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था की जाय.
पंडालों में पुरूष और महिलाओं के लिए अलग-अलग बैरीकेटिंग की जाय. विसर्जन जुलूस में शराब पीकर प्रवेश करने पर रोक लगाने की बात कही गयी. रात 10 बजे तक सुबह 6 बजे तक माइक बजाने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही.
बैठक में सीओ एचसी मुंडा, एएसआइ हाकिम लाल राम, सुकुमार राउत, बासुदेव सिंह, हर प्रसाद सिंह सोलंकी, फकीर अग्रवाल, लियाकत अली, मो आदिल मुर्तजा, नौशाल अली, ताहिर खान, मो मुस्ताक हुसैन अली, तीर्थ रंजन साव, शकील अहमद, वकील आदि उपस्थित थे.
