चाकुलिया : बहरागोड़ा प्रखंड की चिंगड़ा पंचायत के गालूडीह गांव में ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की घोर समस्या है. गांव के 90 परिवार एक कुआं और एक चापाकल के भरोसे हैं. गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा 10 चापाकल गाड़े गये हैं. इनमें से नौ चापाकल खराब हैं.
गांव में दो सरकारी कुआं है. एक कुआं काफी जर्जर हो चुका है. चार अक्तूबर को गांव शिलान्यास करने पहुंचे विधायक कुणाल षाड़ंगी से ग्रामीण रोबिन मुंडा, दशरथी मुंडा, रंजीत मुंडा आदि ने गांव के जर्जर कुआं मरम्मत कराने और गांव में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कराने की मांग की. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे जल्द से जल्द चापाकल मरम्मत और जर्जर कुंआ मरम्मत कराने की प्रयास करेंगे. मौके पर सुनाराम हांसदा, शिव चरण हांसदा आदि उपस्थित थे.
