गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में इस सत्र 13-14 में कक्षा छह से नौवीं तक 55 छात्राओं का नामांकन होगा. इसकी सूची अनुमोदन कर उपायुक्त कार्यालय से स्कूल पहुंच चुकी है.
पूर्व में स्कूल प्रबंधन समिति ने अपने स्तर से नामांकन के लिए छात्राओं की सूची बना कर डीसी के पास भेजा था, जिसे डीसी ने रद करते हुए घाटशिला के घोर नक्सल प्रभावित गांवों की लड़कियों को कस्तूरबा में नामांकन कराने की बात कहते हुए दोबारा सूची बना कर भेजने की बात कही थी.
डीसी के आदेश का अनुपालन करते हुए गांव-गांव जाकर दोबारा सूची बनायी गयी और फिर उसे डीसी के पास भेजा गया. जिला से अनुमोदित कर 55 छात्राओं की सूची स्कूल भेजी गयी है. नामांकन भी शुरू हो चुका है.