घाटशिला : घाटशिला में फैलिन का असर दिखने लगा है. शुक्रवार की रात में राजस्टेट सार्वजनिन दुर्गा पूजा पंडाल हवा से गिर गया. वहीं शनिवार को तेज हवा के कारण लालडीह भातृ संघ सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी का लाइटिंग द्वार गिर गया. इससे विद्युत सज्जा करने वाले को भारी नुकसान पहुंचा है.
वहीं कमेटी को नुकसान का सामना करना पड़ा रहा है. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को अचानक तेज हवा चली. इससे लालडीह रेलवे क्रॉर्सिग के पास बनाया गया लाइटिंग द्वार गिर गया.
लाइटिंग द्वार में जापानी एलक्ष्डी लाइट लगायी गयी थी. द्वार में लगायी कई एलक्ष्डी लाइट हवा के कारण टूट गयी. इससे विद्युत सज्जा करने वाले को नुकसान का सामना करना पड़ा है. लाइटिंग द्वार को दोबारा लगाने का काम शुरू है.