30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो स्कूलों के बीच सड़क पर बम लगाने के मायने?

घाटशिला : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित पिताजुड़ी-श्यामसुंदरपुर सड़क पर दो स्कूलों के बीच नक्सलियों द्वारा सिलेंडर बम प्लांट किये जाने से माना जा रहा है कि इसका बिस्फोट नक्सलियों के बाल दस्ता के सदस्य स्कूली ड्रेस में करते. सूत्रों के मुताबिक गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बाल दस्ता का गठन कर लिया है. इस […]

घाटशिला : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित पिताजुड़ी-श्यामसुंदरपुर सड़क पर दो स्कूलों के बीच नक्सलियों द्वारा सिलेंडर बम प्लांट किये जाने से माना जा रहा है कि इसका बिस्फोट नक्सलियों के बाल दस्ता के सदस्य स्कूली ड्रेस में करते. सूत्रों के मुताबिक गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बाल दस्ता का गठन कर लिया है. इस दस्ते में 12 से 16 साल तक के युवक हैं.

वैसे तो नक्सलियों ने अब तक अधिकांश वैसी जगह पर केन बम प्लांट किया है, जहां सड़क का घुमाव (मोड़) होता है. आसपास जंगल होते हैं या फिर घनी झाड़ियां होती हैं. इस मार्ग पर भी कई जंगल हैं, जहां नक्सली सिलेंडर बम लगा सकते थे, मगर नक्सलियों ने हाई स्कूल और मध्य विद्यालय के बीच का स्थल चुना और शक्तिशाली सिलेंडर बम को प्लांट किया. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक 10 अगस्त की सुबह करीब छह बजे उक्त स्थल पर तीन नाबालिग युवक तार पर मिट्टी डाल रहे थे.

काला चश्मा पहने एक युवक सड़क पर उभरे तार पर मिट्टी डाल रहा था. सड़क पर आवागमन शुरू होते ही तीनों युवक गायब हो गये. इसके बाद ही यह बात प्रकाश में आयी कि उक्त स्थल पर तार दिखायी पड़ रहे हैं. सूचना पाकर पुलिस पहंुची तो बात सच निकली. पुलिस ने 50 मीटर तार जब्त किया. इस नक्सलियों ने बाल दस्ते के सदस्यों से सिलिंडर बम को बिस्फोट करवाने की योजना बनायी थी, ताकि घटना को अंजाम देने के बाद भागने में आसानी होती, ताकि कोई देखे, तो यही समझे कि स्कूली बच्चे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें