30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक की पिटाई से छात्र हुई बेहोश

गम्हरिया : कांड्रा स्थित हरिश्चंद्र विद्या मंदिर विद्यालय के शिक्षक नीरज कुमार महतो ने होमवर्क नहीं करने पर छठी की छात्र प्रातीची मुखर्जी की इतनी पिटाई कर दी कि वह बेहोश हो गयी. उसकी पीठ पर गहरे जख्म के निशान पड़ गये हैं. छात्र को नर्सिग होम में भरती कराया गया है. घटना को लेकर […]

गम्हरिया : कांड्रा स्थित हरिश्चंद्र विद्या मंदिर विद्यालय के शिक्षक नीरज कुमार महतो ने होमवर्क नहीं करने पर छठी की छात्र प्रातीची मुखर्जी की इतनी पिटाई कर दी कि वह बेहोश हो गयी. उसकी पीठ पर गहरे जख्म के निशान पड़ गये हैं.

छात्र को नर्सिग होम में भरती कराया गया है. घटना को लेकर अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है. अभिभावकों ने इसकी शिकायत कांड्रा के मुखिया होनी सिंह मुंडा से की है. जिला शिक्षा अधीक्षक से भी शिकायत की बात अभिभावकों ने कही है. पिटाई के कारण छात्र को बुखार हो गया है.

क्या है मामला : गणित के शिक्षक नीरज कुमार महतो ने छठी के विद्यार्थियों को होमवर्क दिया था. होमवर्क बना कर लाने के बाद वे बच्चों से बोर्ड पर लिखवा रहे थे. जो बोर्ड पर लिख नहीं पाता था, उसे छड़ी से पीटा.

शिक्षक ने छात्र प्रातीची मुखर्जी की पीठ पर आठ दस छड़ी मारा. विद्यार्थियों के मुताबिक उक्त शिक्षक क्लास के सभी बच्चों के साथ इसी तरह का व्यवहार करते हैं, इससे पूर्व भी उन्होंने तीन बार बुरी तरह से छात्रओं को पीटा था.

शिक्षक के विरुद्ध नहीं की गयी कार्रवाई

पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि होमवर्क सही नहीं बनाने के कारण शिक्षक नीरज कुमार महतो ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी इस तरह की घटना स्कूल में घट चुकी है. जिसकी शिकायत करने पर माफीनामा से ही मामला शांत कर दिया गया. इस बार भी पिटाई की शिकायत प्रधानाध्यापक से की गयी, लेकिन आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पिटाई के बाद छात्र स्कूल जाने से कतरा रही है.

सर्वसम्मति से उचित निर्णय लिया जायेगा : प्रधानाध्यापक

स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद वाष्ण्रेय ने कहा कि बुधवार को वह स्कूल नहीं गये थे, लेकिन रात में छात्र के पिता से पिटाई की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने स्वयं छात्र के पिता से माफी मांगी थी. साथ ही गुरुवार को आरोपी शिक्षक नीरज से पूछताछ की गयी.

जिसके बाद निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को स्थानीय मुखिया व छात्र के पिता के साथ बैठक की जायेगी, जिसके बाद सर्वसम्मति से जो निर्णय लिया जायेगा, उसके अनुसार शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें