घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट में मंगलवार को विचित्र जानवर निकला. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने बताया कि स्व एस चंद्रा के घर के पीछे से विचित्र जानवर हराधन नमाता के घर में घुस गया.
वे दूसरे कमरे थे. उनकी बेटी ने उसे बिल्ली समझ कर भगाना चाहा, मगर वह नहीं भागा, तो इसकी सूचना अपने भाई को दी. वन रक्षा समिति के अध्यक्ष मोहन नमाता ने बताया कि ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर एक जाली में रख दिया, मगर जानवर ने जाली काट कर भागने का प्रयास किया. दोबारा ग्रामीणों ने उसे पकड़ा और ड्राम में डाल कर जाली से ढंक दिया. सूचना पाकर थाना प्रभारी अनूप प्रसाद वहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह वन्य प्राणी है.
इसे वन विभाग को सौंप दिया जाये. कहा जा रहा है कि स्व चंद्रा के घर में रखा जानवर सूर्य मुखी है. पांच पांडव में दो वर्ष पूर्व भी ऐसा ही जानवर निकला था. उसे तत्कालीन वनपाल राज किशोर झा ने जब्त किया था. बताते हैं कि अभी नदी में पानी बढ़ गया है. इससे सूर्यमुखी शहर की ओर भाग आया है.
