Advertisement
प्रभारी को घेरा
घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल से बीते पांच साल से कार्यरत अस्थायी कर्मियों को हटाये जाने पर सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपेंद्र प्रसाद का घेराव किया. उनसे मांग की कि पांच साल से कार्यरत कर्मियों को मानदेय भुगतान किये गये बगैर हटाया जा रहा है. झामुमो ने […]
घाटशिला : घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल से बीते पांच साल से कार्यरत अस्थायी कर्मियों को हटाये जाने पर सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपेंद्र प्रसाद का घेराव किया.
उनसे मांग की कि पांच साल से कार्यरत कर्मियों को मानदेय भुगतान किये गये बगैर हटाया जा रहा है. झामुमो ने उनकी सेवा विस्तार की मांग की. डॉ प्रसाद ने कहा कि जिले में स्वास्तिक ही कर्मियों की बहाली करता है.
इस संबंध में अस्थायी कर्मी सिविल सजर्न के नाम आवेदन दें. उनकी सेवा विस्तार के लिए सिविल सजर्न से बात की जायेगी. कर्मियों ने बताया कि उन्हें पांच साल से मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. वे बिना मानदेय के काम कर रहे हैं. दूसरी तरफ उन्हें हटा कर दूसरे कर्मियों को रखने की बात चल रही है. झामुमो ने कहा कि अगर इन कर्मियों की जगह कोई दूसरे कर्मचारी को चालक, अंत्यपरीक्षण कर्मी और स्वीपर के पद बहाली की जाती है, तो झामुमो उग्र आंदोलन करेगा. डॉ प्रसाद ने कहा कि इस मसले पर सिविल सजर्न से बात कर मामले का समाधान होगा. कर्मियों की सेवा विस्तार होगी.
घेराव समाप्त होने के बाद कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नाम आवेदन दिया. मौके पर अस्थायी कर्मियों में रखाल करूआ, बबलू मुखी, रवि बेहरा, मेघनाथ बेहरा, विश्वनाथ मुखी, दीपाली भकत, झामुमो के काजल डॉन, सिप्पू शर्मा, अगिA मुखी, गोविंद करूआ, मुखिया कल्पना सोरेन शामिल थे.
एचएमएस की राशि देने पर रोक : डॉ प्रसाद
डॉ प्रसाद ने कहा कि छहों कर्मियों को अस्पताल प्रबंध समिति की राशि देने पर रोक लगायी गयी है. इस मामले की जानकारी सिविल सजर्न को दी गयी है, ताकि इन कर्मियों के संबंध में आवश्यक फैसला लिया जा सके. झामुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी अनुमंडल अस्पताल में कर्मियों की कमी है. इन कर्मियों को वहां पर रखा जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement