12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडीपीओ कार्यालय घेरा

घाटशिला : घाटशिला की बाघुड़िया पंचायत के कासपानी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सोहागी माहली को हटाने की मांग को लेकर तीन गांव की सैकड़ों उग्र महिलाओं ने ने मुखिया कारमी सोरेन, पंसस सुनाराम सोरेन, ग्राम प्रधान छिता सोरेन और वार्ड मेंबर गौरी हांसदा के नेतृत्व में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय का घेराव […]

घाटशिला : घाटशिला की बाघुड़िया पंचायत के कासपानी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सोहागी माहली को हटाने की मांग को लेकर तीन गांव की सैकड़ों उग्र महिलाओं ने ने मुखिया कारमी सोरेन, पंसस सुनाराम सोरेन, ग्राम प्रधान छिता सोरेन और वार्ड मेंबर गौरी हांसदा के नेतृत्व में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय का घेराव किया. काफी हो हंगामा के बाद बीडीओ जिप सदस्य राजू कर्मकार, कुंदन कुमार और उप प्रमुख के हस्तक्षेप तथा सीडीपीओ सुनीता केरकेट्टा द्वारा सेविका को निलंबित करने के बाद मामला शांत हुआ.
क्या है मामला
ग्रामीणों ने सेविका सोहागी माहली पर पोषाहार वितरण में प्रति लाभुक पांच रुपये लेने समेत अन्य कई आरोप लगाया था. ग्रामीणों ने सीडीपीओ से 28 जून को लिखित रूप से शिकायत की थी. सीपीपीओ ने आश्वासन दिया था कि कासपानी जाकर वे मामले की जांच करेंगी, मगर वे जांच करने वहां नहीं गयी.
सैकड़ों महिलाएं पहुंची
सीडीपीओ के इस रवैये से आक्रोशित सैकड़ों महिलाएं आ प्रखंड कार्यालय पहुंची. महिलाओं ने सीडीपीओ से जवाब-तलब किया. महिलाओं ने कहा कि सेविका को निलंबित करें.सीडीपीओ ने कहा कि सेविका को ग्राम सभा से निलंबित करने का प्रस्ताव भेजे. इससे बात बिगड़ गयी और महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया.
एसडीओ से मिलीं
महिलाओं ने सीडीपीओ से कहा कि सभी पैदल ही एसडीओ के पास चलें. सीडीपीओ ने कहा कि आप पैदल जायें. मैं अपने वाहन से जाऊंगी. वे वाहन पर बैठ गयीं. उग्र महिलाओं ने वाहन को गैरेज से निकले नहीं दिया. महिलाएं मुख्य द्वार के पास जमीन पर बैठ गयीं.
बीडीओ व जिप सदस्य पहुंचे
हंगामा होते देख बीडीओ कुंदन कुमार, जिप सदस्य और उप प्रमुख जगदीश भगत पहुंचे. सभी ने मामला शांत कराया. सीडीपीओ ने सेविका को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और जांच की बात कही. फिर महिलाएं शांत हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें