Advertisement
डंडे से मार कर पिता ने की पुत्र की हत्या, गिरफ्तार
चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के उदाल गांव निवासी विभुती नायक ने 17 जून की रात अपने पुत्र गुरु चरण नायक (32) की डंडे से पीट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी विक्रमा राम गांव पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए […]
चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के उदाल गांव निवासी विभुती नायक ने 17 जून की रात अपने पुत्र गुरु चरण नायक (32) की डंडे से पीट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पाकर थाना प्रभारी विक्रमा राम गांव पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया. पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. पुलिस ने उसके छोटा बेटा कृष्णा नायक के बयान पर कांड संख्या 30/15 धारा 302 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है. घटना के संबंध में विभूति नायक ने बताया कि गुरुचरण नायक अक्सर नशे में धुत होकर घर आता था. नशे में वह घर में मारपीट किया करता था. उसके बरताव से तंग होकर वह और उसका छोटा पुत्र कृष्णा नायक अलग रहते थे. इसके बावजूद भी वह शराब के नशे में उसके घर पहुंच कर उसके साथ मारपीट किया करता था.
17 जून की रात गुरुचरण नायक शराब के नशे में धुत होकर उसके घर पहुंच और मारपीट करने लगा, तभी वह भी हाथ में डंडा लेकर अपने पुत्र पर प्रहार कर दिया. सिर में चोट लगने के कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ा. सुबह में सूचना मिली की उसकी मौत हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement