Advertisement
पोटका सीओ को बनाया बंधक, ऑफिस में हंगामा
पार्टी कार्यालय तोड़े जाने से नाराज हैं झामुमो कार्यकर्ता पोटका : पोटका प्रखंड के हाता बिरसा चौक स्थित झामुमो कार्यालय को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पोटका अंचल कार्यालय में सीओ संजय पांडेय के समक्ष जमकर हंगामा किया एवं सीओ को चार घंटे तक कार्यालय में बंधक बनाये रखा. […]
पार्टी कार्यालय तोड़े जाने से नाराज हैं झामुमो कार्यकर्ता
पोटका : पोटका प्रखंड के हाता बिरसा चौक स्थित झामुमो कार्यालय को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पोटका अंचल कार्यालय में सीओ संजय पांडेय के समक्ष जमकर हंगामा किया एवं सीओ को चार घंटे तक कार्यालय में बंधक बनाये रखा. झामुमो के कार्यकर्ता शुक्रवार को पोटका के सीओ संजय पांडेय द्वारा हाता में बनाये गये झामुमो कार्यालय को अतिक्रमण का हिस्सा बता कर तोड़े जाने से नाराज थे.
इस घटना की जानकारी होने के बाद शनिवार को झामुमो नेता हाता में जमा हुए. इसके बाद सभी दिन के करीब 11.30 बजे सीओ कार्यालय, पोटका पहुंचे. इस दौरान सीओ संजय पांडेय कार्यालय में मौजूद थे. झामुमो के नेताओं ने सीओ से कार्यालय तोड़े जाने की शिकायत और कागजी प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेनी चाही.
इस पर सीओ ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने अवैध संरचना को तोड़ी है. सीओ द्वारा एकाएक किये गये कार्रवाई और सीओ के जबाव से असंतुष्ठ झामुमो कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये और कार्यालय में ही हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान सीओ को ऑफिस में ही बंधक बनाये रखा. झामुमो नेताओं ने सीओ पर कई तरह के आरोप भी लगाये. यहां झामुमो नेताओं का हंगामा ढाई बजे तक चला.
घटना की सूचना पाकर एएसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल एवं पुलिस निरीक्षक हिमांशु माझी अंचल कार्यालय पहुंचे. उन्होंने सभी को समझाने का प्रयास किया. कुछ देर बाद बीडीओ स्मृता कुमारी पहुंचीं और सभी नेताओं को बुला कर सीओ ऑफिस से बीडीओ ऑफिस में बैठायी. इसके पश्चात एसडीओ प्रेमरंजन पहुंचे और झामुमो नेताओं को जांच का आश्वासन देने के बाद मामले को शांत किया.
इस मौके पर झामुमो की ओर से रामदास सोरेन, सुनील महतो, रोड़ेया सोरेन, महावीर मुमरू, संजीव सरदार, सुधीर सोरेन, अवित्र सरदार, बबलू चौधरी, विद्याधर दास, सागेन पूर्ति, शैलेन सरदार, बिल्टू हांसदा, शंकर मुंडा, बिमल दास, कार्तिक दास, खैरा मुंडा, निरूप हांसदा, सिदो हांसदा, जीतराय मुमरू, लथरो टुडू, इम्तियाज हुसैन, पुरुषोत्तम सरदार, महेश्वर मुमरू, बिमल दास, श्रीकांत सरदार आदि उपस्थित थे.
मामले की जांच होगी
एसडीओ प्रेम रंजन ने कहा कि झामुमो नेताओं द्वारा सीओ पर लगाये गये आरोपों की जांच उपायुक्त के निर्देशानुसार एडीसी करेंगे. साथ ही झामुमो ने शिकायत की है कि हाता-हल्दीपोखर मुख्य पथ के किनारे एक जमीन व्यवसायी द्वारा सरकारी जमीन अतिक्रमण किया गया है, इसकी जांच वह स्वयं करेंगे.
सात दिन में कार्रवाई हो, नहीं तो आंदोलन : रामदास
झामुमो के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि पोटका सीओ ने दुर्भावना से ग्रस्त होकर झामुमो कार्यालय को तोड़ा है. कार्यालय को तोड़ने से पहले कागजी प्रक्रिया को भी पूरा नहीं किया गया. सीओ पर कई तरह के अरोप भी हैं, इसलिए प्रशासन सात दिनों में जांच कराये, अन्यथा पार्टी आंदोलन करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement