Advertisement
बीडीओ और चिकित्सक पहुंचे भुदरूघुटू, टीबी पीड़ित को देखा
डुमरिया : टीबी पीड़ित काला सबर को पेड़ के नीचे सुला लकड़ी चुनने जंगल जाती है पत्नी’ से सबंधित समाचार गुरुवार को प्रभात खबर में छपने के बाद प्रशासन नींद से जाग उठा. बीडीओ मृत्युंजय कुमार और चिकित्सा प्रभारी डॉ दुर्गा सबर चिकित्सा कर्मियों के साथ भुदरूघुटू पहुंचे. एक महुआ पेड़ के नीचे जमीन पर […]
डुमरिया : टीबी पीड़ित काला सबर को पेड़ के नीचे सुला लकड़ी चुनने जंगल जाती है पत्नी’ से सबंधित समाचार गुरुवार को प्रभात खबर में छपने के बाद प्रशासन नींद से जाग उठा. बीडीओ मृत्युंजय कुमार और चिकित्सा प्रभारी डॉ दुर्गा सबर चिकित्सा कर्मियों के साथ भुदरूघुटू पहुंचे.
एक महुआ पेड़ के नीचे जमीन पर सोये काला सबर का हाल जाना. उसके रक्त का नमूना लिया गया. काला सबर को वाहन से इलाज के लिए डुमरिया के सीएचसी में लाया गया.
उसकी पत्नी कांदरी सबर भी आयी है. चिकित्सा प्रभारी डॉ दुर्गा सोरेन ने बताया कि काला सबर टीबी से पीड़ित है. सीएचसी में इलाज किया जायेगा. काला ने बीडीओ को बताया कि उसका अंत्योदय कार्ड है. चावल मिलता है. इस साल धोती-साड़ी भी मिली थी. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि काला सबर का प्रशासन ख्याल रखेगा. उसका बेहतर इलाज करवाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement