Advertisement
बंद रहता है सीएचसी का जेनरेटर
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों को गर्मी के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली चले जाने से मरीजों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. यह स्वास्थ्य केंद्र इनवर्टर के भरोसे चल रहा है. प्रसव केंद्र, एमटीसी और अस्पताल में इनवर्टर लगे हुए हैं. लेकिन इनवर्टर ज्यादा देर तक […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों को गर्मी के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली चले जाने से मरीजों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. यह स्वास्थ्य केंद्र इनवर्टर के भरोसे चल रहा है. प्रसव केंद्र, एमटीसी और अस्पताल में इनवर्टर लगे हुए हैं. लेकिन इनवर्टर ज्यादा देर तक नहीं चलता है. मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.
जेनरेटर बना दर्शन की वस्तु. अस्पताल परिसर में जेनरेटर है परंतु उक्त जेनरेटर दर्शन की वस्तु बनी है. शीत श्रंखला भंडार के लिए जेनरेटर का उपयोग किया जाता है. अस्पताल में आये आपातकालीन मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे बिजली नहीं रहने के कारण इनवर्टर का उपयोग हुआ.
लेकिन कुछ देर बाद बंद हो गया. इससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. एमटीसी में रह रहे बच्चों के माताओं ने बताया कि यहां पर बच्चों को लेकर गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में अस्तपाल के लेखापाल श्याम प्रसाद महापात्र ने बताया कि शीत श्रंखला भंडार के लिए प्रति माह एक हजार रुपये फंड मिलता है. जब 24 घंटे तक बिजली नहीं रहती. तब एक घंटा के लिए जेनरेटर चलाया जाता है. इस संबंध में प्रभारी डॉ रंजीत मुमरू ने बताया कि जेनरेटर के लिए कोई फंड नहीं मिलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement