19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय में एक से 9वीं तक नामांकन शुरू

घाटशिला : घाटशिला के फुलडुंगरी स्थित मारवाड़ी हिंदी प्लस टू भवन में चलाये जा रहे केंद्रीय विद्यालय में कक्षा तीसरी से नौंवी तक का नामांकन शुरू हो गया है. स्कूल के प्राचार्य जोसेफ मुंडू ने कहा कि कक्षा पहली से 9वीं तक के नामांकन के लिए फॉर्म बिक्री का काम शुरू हो गया है. फॉर्म […]

घाटशिला : घाटशिला के फुलडुंगरी स्थित मारवाड़ी हिंदी प्लस टू भवन में चलाये जा रहे केंद्रीय विद्यालय में कक्षा तीसरी से नौंवी तक का नामांकन शुरू हो गया है. स्कूल के प्राचार्य जोसेफ मुंडू ने कहा कि कक्षा पहली से 9वीं तक के नामांकन के लिए फॉर्म बिक्री का काम शुरू हो गया है.
फॉर्म देने का काम सात मई से शुरू हुआ है और 20 मई तक चलेगा. नामांकन लेने वाले लोग फॉर्म भर कर 20 मई तक स्कूल में जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी जिस भवन में स्कूल चलाया जा रहा है. वहां कमरों का अभाव है, इसलिए कक्षा 11वीं में नामांकन नहीं लिया जा रहा है. केंद्रीय विद्यालय सुरदा में कक्षाएं शुरू होने पर 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. अभी पहली से 9वीं तक के नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
कमरों के अभाव में 11वीं का नामांकन नहीं किया जा रहा है. सुरदा में भवन की मरम्मत के बाद 11वीं में भी नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है, मगर इसमें अभी विलंब है. कक्षा पहली से नौंवी में छात्र-छात्राओं संख्या का नामांकन पूरा नहीं हुआ है, इसलिए इन कक्षाओं में नामांकन कराने के लिए फॉर्म की बिक्री का काम शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें