भाजपा की बैठक में बूथ कमेटी मजबूत करने पर जोर, दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा
घाटशिला : घाटशिला के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में बुधवार को ग्रामीण जिला भाजपा की बैठक ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश साव की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि बूथ कमेटी को हर हाल में कार्यकर्ता मजबूत बनायें, ताकि आगामी विस चुनाव में भाजपा अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके.उन्होंने कहा कि बूथ कमेटी जब तक मजबूत नहीं होगी, तब तक पार्टी मजबूत नहीं होगा.
उन्होंने संगठन को भी मजबूत बनाने पर भी चर्चा की. आगामी चुनाव के लिए 16 मई को जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों और महामंत्रियों के साथ रांची में बैठक होगी. 9 जून को बूथ कमेटी की बैठक होगी.
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा में इसी तरह का जज्बा और आत्म विश्वास रहा, तो हमारी जीत निश्चित होगी. बैठक को शैलेंद्र सिंह, लक्ष्म ण टुडू, पोटका की विधायक मेनका सरदार ने भी संबोधित किया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने चाकुलिया के नगर पंचायत उपाध्यक्ष भरत झुनझुनवाला का माला पहना कर स्वागत किया.
बैठक में डुमरिया, घाटशिला, बहरागोड़ा, चाकुलिया के मंडल अध्यक्ष और महामंत्री, जिला पदाधिकारी के साथ-साथ भीम बहादुर लामा, भरत चंद्र भकत, दिलीप शील, सुशील प्रसाद, लखन मार्डी, सुनील दास, वासुदेव सिंह, हराधन सिंह, शंभु मल्लिक, रंजीत, सुदीप पटनायक, संध्या रानी, अर्चना सोरेन उपस्थित थे. बैठक से पूर्व पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. वंदे मातरम के साथ बैठक की शुरूआत हुई.