घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को वर्ष 2014 फरवरी माह से खाद्यान्न ले जाने का भाड़े का भुगतान नहीं हुआ है. दुकानदारों को फरवरी 14 से अप्रैल 15 तक के भाड़े का भुगतान करना है. दुकानदार प्रशासनिक पदाधिकारियों के समक्ष मुंह नहीं खोल रहे हैं, मगर चौक- चौराहों पर दुकानदार भाड़ा नहीं मिलने की चर्चा करते हैं.
बीते 14 माह से बकाये भाड़े को लेकर दुकानदार परेशान हैं, लेकिन मामला धीरे- धीरे तूल पकड़ने लगा है. प्रखंड आपूर्ति संतोष कुमार ने बताया कि सही मायने में दुकानदारों को बीते एक वर्ष से गोदाम से खाद्यान्न दुकान ले जाने का भाड़ा नहीं मिला है. क्योंकि 14 से 15 तक किसी भी संवेदक ने टेंडर नहीं लिया है. दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि एक वर्ष का भाड़ा भाउचर जमा करें, ताकि जिला में प्रस्ताव भेजा जा सके और दुकानदारों को भाड़े का भुगतान किया जा सके.
