22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगा गुप्त पिन, निकाला 23 हजार

घाटशिला : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के तराशपुर गांव के फोगेन सोरेन के एकाउंट से ऑन लाइन 23 हजार की निकासी कर ली है. फोगेन ने इसकी शिकायत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया घाटशिला शाखा के शाखा प्रबंधक पंकज कुमार वर्णवाल से की. शाखा प्रबंधक ने युवक से कहा कि यह मामला पुलिस का है. वह इसकी […]

घाटशिला : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के तराशपुर गांव के फोगेन सोरेन के एकाउंट से ऑन लाइन 23 हजार की निकासी कर ली है. फोगेन ने इसकी शिकायत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया घाटशिला शाखा के शाखा प्रबंधक पंकज कुमार वर्णवाल से की. शाखा प्रबंधक ने युवक से कहा कि यह मामला पुलिस का है. वह इसकी शिकायत पुलिस से करें. पुलिस इस मामले में उनकी सहायता कर सके.
शुक्रवार की शाम में घटी घटना: फोगेन सोरेन ने बताया कि उसके मोबाइल पर शुक्रवार की शाम चार बज कर 35 मिनट पर फोन आया. फोन करने वाले ने अपने आप को हेड क्वार्टर का शाखा प्रबंधक कहा और उससे एटीएम के 16 अंकों की संख्या मांगी. इसके बाद उसने एटीएम का गुप्त पिन मांगा.
युवक ने फोन करने वाले को 16 अंकों की संख्या और गुप्त पिन की जानकारी दे दी. उसने बताया कि पहले 9162516036 नंबर के मोबाइल फोन से आया. इस फोन के कटते ही उसके एकाउंट से 5000 की निकासी हुई. दूसरी बार 7762817268 नंबर से फोन आया. इस बार 9990 रुपये की निकासी हुई. तीसरी बार 8145447298 नंबर से फोन आया, तो इस बार 2990 और 4999 रुपये की निकासी हुई. फोगेन ने बताया कि वह इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से करने पहुंचा, तो शाखा प्रबंधक ने पुलिस से इसकी शिकायत करने की बात कही.
उसने अपने पास बुक का मिलान कराया, तो पता चला कि उसके एकाउंट से अज्ञात लोगों ने फोन द्वारा ऑन लाइन 22 हजार 979 रुपये की निकासी कर ली है.
युवक ने एकाउंट क्लोज कराया: युवक ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा एकाउंट से राशि की निकासी करने के कारण अपना बैंक एकाउंट क्लोज करा दिया है. उसने कहा कि एकाउंट से 1022 और 4022 रुपये की राशि की निकासी भी कर ली है, ताकि उक्त राशि भी ऑन लाइन निकासी नहीं कर ली जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें