गालूडीह. गालूडीह से सटे उलदा में प्रदूषित पानी से 150 एकड़ खेत में लगी धान फसल बर्बाद होने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय में जाकर आवेदन सौंपा. किसानों ने कहा कि विगत दिनों भारी बारिश के कारण टाटा पिगमेंट के स्लैग डपिंग यार्ड से स्लैग युक्त पानी खेतों में आ गया. इससे 39 किसानों के 150 एकड़ खेत में लगी धान की फसल बर्बाद गयी है. किसानों ने उपायुक्त से उचित मुआवजे की मांग की है. मालूम हो कि इसे लेकर किसानों ने टाटा पिगमेंट लिमिटेड कंपनी को भी आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. बताया कि किसानों से वार्ता करने और पानी का सैंपल लेने के लिए गुरुवार को टाटा स्टील और टाटा पिगमेंट कंपनी के अधिकारी आने वाले थे. सभी प्रभावित किसान अपने खेतों में पांच घंटे तक इंतजार में बैठे रहे, लेकिन शाम तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. टाटा पिगमेंट के राजीव कुमार, टाटा स्टील के धर्मदास चक्रवर्ती और गालूडीह के अमरदीप शर्मा ने किसानों को जानकारी दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

