17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम ने बिगाड़ दी सब्जियों की सेहत

घाटशिला : दो दिन से हो रही बिन मौसम बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी है. आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के कारण सब्जी की फसल को काफी नुकसान हुआ है. मंगलवार को हुए ओलावृष्टि से किसान अभी उबरे भी नहीं थे कि बुधवार की शाम को आंधी-बारिश ने फिर कहर बरपा दिया. टमाटर, नेनूआ, लौकी […]

घाटशिला : दो दिन से हो रही बिन मौसम बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी है. आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के कारण सब्जी की फसल को काफी नुकसान हुआ है. मंगलवार को हुए ओलावृष्टि से किसान अभी उबरे भी नहीं थे कि बुधवार की शाम को आंधी-बारिश ने फिर कहर बरपा दिया. टमाटर, नेनूआ, लौकी आदि सब्जियों की फसल को भारी क्षति का अनुमान है.
बरबादी देख रो पड़े किसान : बड़ाकुर्शी पंचायत में आंधी और ओलावृष्टि से सब्जी की फसल को भारी नुकसान हुआ है. कुलियाना के किसान अतनु महतो, बापी महतो ने नेनूआ और टमाटर की खेती की थी. ओलावृष्टि से टमाटर और नेनूआ के फल फट कर बर्बाद हो गये. किसान खेत में पहुंचे और बर्बादी के मंजर को करीब से देखकर रो पड़े. किसानों ने बताया कि सारी जमा पूंजी खेत में लगा दी थी. सब बर्बाद हो गया. किसान हताश और परेशान हैं. कई महिला किसान खेतों में बर्बाद फसलों को चून-चून कर झूड़ी में जमा कर रही थीं.
सांसद ने किया दौरा : बुधवार को सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू ने प्रभावित गांवों का दौरा कर क्षति का निरीक्षण किया. उधर, पोटका प्रखंड अंतर्गत जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के हाथीविंधा, कुलडीहा तथा आसनबनी पंचायत के दर्जनों गांवों में भी ओला वृष्टि से भारी नुकसान हुआ है.
बुधवार को प्रभावित गांवों में पोटका की विधायक मेनका सरदार, पोटका के सीओ संजय पांडेय, जिप सदस्य सह झामुमो नेता संजीव सरदार आदि ने नुकसाना का जायजा लिया. उधर, घोटीडुबा गांव के किसान भी ओलावृष्टि के कारण नष्ट हुए फसलों पर आंसू बहा रहे हैं. इस क्षेत्र में दो-दो किलो को ओला गिरा था. फसल की रखवाली और सहारा देने के लिये बनाये गये मचान भी तहस-नहास हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें