Advertisement
7 को म्यूटेशन कैंप लगाने का आदेश
धालभूमगढ़ : एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने सोमवार को धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय में बैठक की. उन्होंने धालभूमगढ़ और गुड़ाबांदा के बीडीओ व सीओ को मौखिक आदेश दिया कि सात अप्रैल को म्यूटेशन कैंप लगा कर म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन करें. हर मंगलवार को सिंहपुरा पीएचसी में स्वास्थ्य कैंप लगाना सुनिश्चित करें. धालभूमगढ़ में 25 […]
धालभूमगढ़ : एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने सोमवार को धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय में बैठक की. उन्होंने धालभूमगढ़ और गुड़ाबांदा के बीडीओ व सीओ को मौखिक आदेश दिया कि सात अप्रैल को म्यूटेशन कैंप लगा कर म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन करें. हर मंगलवार को सिंहपुरा पीएचसी में स्वास्थ्य कैंप लगाना सुनिश्चित करें. धालभूमगढ़ में 25 से 28 अप्रैल तक म्यूटेशन कैंप लगा कर म्यूटेशन का ऑन स्पॉट निष्पादन करें.
नये राशन कार्ड के लिए सव्रे बीएलओ से कराना सुनिश्चित करें. ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पानी का स्रोत है, वहां ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव की व्यवस्था करें. इस बात का भी ख्याल रखें कि जल स्रोत का पानी अगर मवेशी पीते हैं या महिलाएं कपड़े और बर्तन साफ करती हैं, वहां उचित मात्र में ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें.
आदेश दिया कि गोदाम में चिह्न्ति किये गये खराब चावल के बोरों को दो दिनों में बदलें, अन्यथा ट्रांसपोर्टर को काली सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. पेंशन और पारिवारिक लाभ योजना का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा हो सके.इस मौके पर अशोक कुमार, एचसी मुंडा, पूनम कुजूर, रणधीर कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement