Advertisement
बनी बनायी सड़क पर फिर से की ढलाई
पटमदा : गोबरघुसी में पीएमजीएसवाई योजना के तहत सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आयी है. यहां कार्य अभिकर्ता ने पीसीसीं सड़क के ऊपर ही पीसीसी सड़क का निर्माण करा कर राशि की निकासी कर ली है. इसी गोबरघुसी हाट मैदान से लड़ाईडूंगरी सबर टोला तक बनने वाली सड़क में ग्रेड वन (टू) […]
पटमदा : गोबरघुसी में पीएमजीएसवाई योजना के तहत सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आयी है. यहां कार्य अभिकर्ता ने पीसीसीं सड़क के ऊपर ही पीसीसी सड़क का निर्माण करा कर राशि की निकासी कर ली है. इसी गोबरघुसी हाट मैदान से लड़ाईडूंगरी सबर टोला तक बनने वाली सड़क में ग्रेड वन (टू) निर्माण कार्य में गिट्टी के ऊपर मुरूम की जगह पर खेत से निकाली गयी मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है. 1.28 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता के खिलाफ क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित है.
ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से सड़क निर्माण में गड़बड़ी के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहे है. गोबरघुसी हाट से लड़ाईडूंगरी तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास 22 सितंबर 2014 को किया गया था. सड़क का निर्माण कार्य सिरिया इंजिकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करा रही है.
अनियमितता की शिकायत किससे करें कोई नहीं सुनता : पटमदा के गोबरघुसी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत किससे करें कोई नहीं सुनता. यह कहना है कि स्थानीय मुखिया निलरतन पाल का. मुखिया का कहना है कि गोबरघुसी हाट से गांव के हरी मेला तक वर्षो पूर्व बनाये गये पीसीसी के ऊपर ही लगभग तीन इंच ढलाई कर नये पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया. इस बात का पूरे गांव वालों ने विरोध किया पर ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी. कालीकरण के लिए तैयार किये जा रहे ग्रेड वन (टू) निर्माण कार्य में मुरूम की जगह खेत का मिट्टी डाली जा रही है. निर्माण कार्य का पार्षद प्रदीप बेसरा, ग्राम प्रधान खगेन सिंह, वार्ड सदस्य आदि ने संयुक्त रूप से विरोध जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement