चाकुलिया : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेश चंद्र महतो के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहा है. इस योजना में बीपीएल परिवार का 30 रुपये में 30 हजार की स्वास्थ्य बीमा होती है.
वर्ष 2012-13 में इस केंद्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 172 बीपीएल परिवार के सदस्य का इलाज किया गया था. केंद्र की इस सफलता पर योजना के पदाधिकारियों ने गुरुवार को केंद्र में आकर डॉक्यूमेंटरी फिल्म बनायी और चिकित्सा प्रभारी डॉ महतो का साक्षात्कार लिया.
यह डॉक्यूमेंटरी फिल्म राज्य के अन्य प्रखंडों के केंद्रों में दिखायी जायेगी, ताकि इससे अन्य स्वास्थ्य कर्मी प्रेरणा ले सके. योजना के जिला समन्यवक प्रकाश सिंह तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रीता सिंह आज केंद्र पहुंचे और डॉक्यूमेंटरी फिल्म बनायी. दोनों ने डॉ महतो का साक्षात्कार भी लिया.
प्रकाश सिंह ने बताया कि इस केंद्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पर चिकित्सा प्रभारी डॉ महतो के नेतृत्व में बेहतर काम हुआ है. इस केंद्र से प्ररेणा लेने की जरूरत है, ताकि यह योजना सफल हो सके और गरीबों को इसका लाभ मिल सके.
चिकित्सा प्रभारी डॉ महतो ने बताया कि टीम भावना से स्वास्थ्य बीमा पर बेहतर काम हुआ है. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि गरीबों को इस योजना का लाभ अधिक से अधिक मिल सके.