14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र छोड़ा जायेगा बायीं नहर में पानी

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के उत्तरी इलाके के किसान सुवर्णरेखा परियोजना के बायीं नहर में गर्मी के पूर्व पानी छोड़ने की मांग पर पिछले एक माह से आंदोलन कर रहे थे. पीड्राबांद गांव में 17 फरवरी को किसानों ने हल और कृषि यंत्र के साथ पानी छोड़ने की मांग पर विरोध-प्रदर्शन भी किया था. किसानों […]

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के उत्तरी इलाके के किसान सुवर्णरेखा परियोजना के बायीं नहर में गर्मी के पूर्व पानी छोड़ने की मांग पर पिछले एक माह से आंदोलन कर रहे थे. पीड्राबांद गांव में 17 फरवरी को किसानों ने हल और कृषि यंत्र के साथ पानी छोड़ने की मांग पर विरोध-प्रदर्शन भी किया था. किसानों का आंदोलन आज रंग लाया.
किसान सभा के नेता दुलाल चंद्र हांसदा के नेतृत्व में पीड्राबांद के ग्राम प्रधान दुर्गा चरण मुमरू, फनी राम टुडू समेत कई किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को आदित्यपुर जाकर सुवर्णरेखा परियोजना के चांडिल कॉम्प्लेक्स के मुख्य अभियंता ब्रज मोहन से मिले और मांग पत्र सौंपा. मुख्य अभियंता ने किसानों को आश्वासन दिया कि दो-चार दिनों के अंदर बायीं नहर में चांडिल डैम से पानी छोड़ा जायेगा, ताकि किसान सिंचाई कर सके औरगांवों में जल संकट दूर हो. मुख्य अभियंता से आश्वासन मिलने पर किसान खुश हैं.
किसान सभा के नेता दुलाल चंद्र हांसदा ने कहा कि उत्तरी इलाके के दलदली, बाघुड़िया, हेंदलजुड़ी, जोड़सा, बनकांटी, कालचिती, आसना आदि पंचायत के कई गांव बायी नहर से सटा है. नहर में पानी छोड़ने से किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी. किसानों ने पानी छोड़ने के साथ परियोजना को जल्द पूरा करने की मांग भी मुख्य अभियंता से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें