Advertisement
महिला को जलाने का मामला थाना पहुंचा
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के पांच पांडव में ब्याही गयी माला चौधरी (गोराई) को एक मार्च की रात पति, जेठ, जेठानी और सास ने जला कर मारने का प्रयास किया, मगर वह बच गयी. उसे इलाज के लिए उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया था. यहां से चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के […]
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के पांच पांडव में ब्याही गयी माला चौधरी (गोराई) को एक मार्च की रात पति, जेठ, जेठानी और सास ने जला कर मारने का प्रयास किया, मगर वह बच गयी. उसे इलाज के लिए उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया था. यहां से चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया. माला ने पुलिस को बताया कि उससे दहेज के रूप ससुराल वाले बाइक, पलंग और आलमीरा देने की मांग करते हैं.
दहेज में सामान नहीं देने पर उसे प्रताड़ित किया जाता है. उसने बताया कि यह मामला गोपालपुर पंचायत में पहुंचा था, मगर समझौता नहीं हुआ. शनिवार को पुलिस ने माला से बयान लिया और उसके पति को बुलाने के लिए मोबाइल पर फोन किया, तो पति का मोबाइल स्वीच ऑफ था. थाना के एसआइ आरके चौधरी ने बताया कि दोनों तरफ से बात कर मामले का समाधान किया जायेगा. ऐसे लकड़ी ने थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने कहा कि माला के पति को थाना बुला कर पूछताछ की जायेगी, ताकि दोनों तरफ को पक्ष सुनने के बाद ही आगे की कार्रवाई हो सके. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मोनो सामद, पंसस छाया रानी साव, माला के पिता दुखु गोराई, मां संध्या गोराई, चाचा उपेन गोराई, शिव चरण समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement