Advertisement
दिन के बजाय रात में चल रहा हॉट मिक्सिंग प्लांट
धालभूमगढ़ : सोमवार को धालभूमगढ़ प्रखंड के दुधचुआ, राजाबेड़ा, रूआशोल और पुनसा के ग्रामीण दोबारा अंचल कार्यालय पहुंचे और सीओ के आदेश का अवमानना करते हुए रात में हॉट मिक्सिंग प्लांट चलाने की शिकायत की. प्रखंड प्रमुख लीला सिंह, पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बैधनाथ सोरेन, कनास की पंसस पुड़गी सोरेन, रूआशोल के […]
धालभूमगढ़ : सोमवार को धालभूमगढ़ प्रखंड के दुधचुआ, राजाबेड़ा, रूआशोल और पुनसा के ग्रामीण दोबारा अंचल कार्यालय पहुंचे और सीओ के आदेश का अवमानना करते हुए रात में हॉट मिक्सिंग प्लांट चलाने की शिकायत की.
प्रखंड प्रमुख लीला सिंह, पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बैधनाथ सोरेन, कनास की पंसस पुड़गी सोरेन, रूआशोल के ग्राम प्रधान लखन हेंब्रम, मंगल सिंह, श्याम बेसरा ने सीओ एचसी मुंडा को बताया कि प्लांट संचालक द्वारा रात में हॉट मिक्सिंग प्लांट चलाया जा रहा है. ग्राम सभा से हॉट मिक्सिंग प्लांट चलाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है. बीते शनिवार को सीओ को मांग पत्र सौंपते समय ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया था कि बिना कागजात के हॉट मिक्सिंग प्लांट नहीं चलेगा.
प्रशासन के आदेश का अवमानना करते से संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जायेगा. ग्रामीणों ने पुन: सीओ को मांग पत्र सौंप कर प्लांट बंद करने और संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की अपील की है. प्रशासन ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से नहीं लेता है, तो ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. सीओ ने ग्रामीणों को बताया कि सरकारी प्रक्रिया के तहत हॉट मिक्सिंग प्लांट संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement