21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीपीओ और थाना का किया घेराव

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के नुवाग्राम-भुइयांपाड़ा में गुरुवार को श्मशान घाट के पास अपनी बहन द्वारा खरीदी गयी जमीन देखने गये सरोज मिश्र और तपेश मिश्र को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने सरोज और तपेश से कहा कि उक्त भूमि श्मशान घाट की है. ग्रामीणों ने उन्हें वहां से चले […]

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के नुवाग्राम-भुइयांपाड़ा में गुरुवार को श्मशान घाट के पास अपनी बहन द्वारा खरीदी गयी जमीन देखने गये सरोज मिश्र और तपेश मिश्र को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने सरोज और तपेश से कहा कि उक्त भूमि श्मशान घाट की है.
ग्रामीणों ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा. सरोज और तपेश ने इसकी जानकारी अपने पिता योगेंद्र मिश्र को दी. उन्होंने अपनी बेटी कुसुलमता मिश्र के माध्यम से थाना में इसकी शिकायत की. एसडीपीओ के आदेश पर थाना के एसआइ विमल सिंह वहां पहुंचे और भूमि की घेराबंदी करने वाले युवकों से भूमि की घेराबंदी छोड़ कर थाना चलने को कहा. ग्रामीणों ने पहले तो कुछ भूमि की बांस से घेराबंदी की. इसके बाद थाना और एसडीपीओ का घेराव किया. ग्रामीणों ने आरोपलगाया कि पूर्वजों के जमाने से उक्त स्थल पर श्मशान घाट है. शमशान घाट के पास ही भैरव स्थान है. यहां पूजा होती है.
कुसुमलता ने खरीदी है 2.50 डिसमिल भूमि : मिश्र
इधर थाना प्रभारी के नाम कुसुमलता मिश्र के पिता योगेंद्र मिश्र ने लिखे आवेदन में कहा गया है कि उनकी बेटी ने 27 दिसंबर 13 को उक्त भूमि की रजिस्ट्री करायी है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि जब मैं अपनी भूमि पर था, तो किस तरह से उक्त भूमि की बंटी सिंह, मुन्ना, रोहित, अशोक समेत भुइयांपाड़ा के ग्रामीण उक्त भूमि की घेराबंदी करने में तुले हैं. उन्होंने थाना प्रभारी से उक्त भूमि के मामले को सुलझाने की मांग की है.
मामले की जांच सीओ करेंगे : एसडीपीओ
नुवग्राम- भुइयांपाड़ा में कुसुमलता मिश्र द्वारा खरीदी गयी भूमि की जांच सीओ करेंगे. एसडीपीओ ने ग्रामीणों से कहा कि उक्त भूमि कुसुमलता ने खरीदी है तो उसकी घेराबंदी क्यों की जा रही है. ग्रामीणों ने तर्क रखा कि उक्त भूमि श्मशान घाट की है.
इधर योगेंद्र मिश्र की शिकायत पर एसपीडीपी ने मामले की जांच सीओ से कराने की बात कही है, ताकि उक्त भूमि की रजिस्ट्री हुई है या नहीं. सव्रे सेलटमेंट में उक्त भूमि किसकी थी. वोलूम टू में उक्त भूमि किसके नाम से है. सीओ से सभी बिंदुओं पर जांच करने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें