28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरजीएफ में प्रक्रिया पूरी होगी

घाटशिला : उपायुक्त ने की पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक, कहा घाटशिला : घाटशिला प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन में बुधवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने प्रखंड की 22 पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनीं और कहा कि बीआरजीएफ योजना में प्रक्रिया पूरी […]

घाटशिला : उपायुक्त ने की पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक, कहा

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन में बुधवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने प्रखंड की 22 पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनीं और कहा कि बीआरजीएफ योजना में प्रक्रिया पूरी की जायेगी. नियम का उल्लंघन नहीं होगा. वे इस मसले पर गाइड लाइन फॉलो करेंगे. अगर पंचायत प्रतिनिधियों का मंतव्य दस्तावेज के साथ संलगA होगा, तो उसे वे आगे भेजेंगे. पंचायत प्रतिनिधियों का मंतव्य नहीं होगा, तो वे मामले को आगे नहीं भेजेंगे.

पंचायत भवन का काम पूरा करायें. डीसी ने कहा कि ब्लॉक से जिस पंचायत में पंचायत भवन बन रहे हैं. वे एक माह के अंदर पंचायत भवन का काम पूरा करायें. अगर पंचायत भवन अधूरा रहता है, तो एजेंसी पर मामला दर्ज करायें.

प्रत्येक पंचायत में पेयजल की समस्या. डीसी ने कहा कि सभी पंचायतों में पेयजल की समस्या है. डीसी ने मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और उप मुखिया से बिंदुवार समस्याएं सुनीं और कहा कि पंचायतों में खराब चापानलों की मरम्मत और नये चापानल गाड़ने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की जायेगी, ताकि किसी भी पंचायत में पानी की समस्या नहीं हो. उन्होंने कहा कि मिनी वाटर स्कीम के तहत भी पंचायत के लोगों को पानी दिया जा सकता है.

आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोलें. पूर्वी मऊभंडार की पंचायत समिति सदस्य निर्मला शुक्ला ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए अभी तक कोई प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. केंद्र के लिए भूमि भी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के लिए क्या योजना है. इस पर वे विचार करेंगे.

खाद्य सुरक्षा बिल जल्द लागू होगा. डीसी ने कहा कि खाद्य सुरदा बिल जल्द ही लागू होगा. इसका गाइड लाइन आ जायेगा. उसी के मुताबिक कार्डधारियों को राशन और कार्ड मिलेगा.

झाटीझरना की मुखिया गीता बाला सिंह ने स्कूल में शिक्षक और अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने की समस्या रखी. कालाझोर गांव में प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत बन रही सड़क अधूरी, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पारा शिक्षकों के भरोसे स्कूल का संचालन, बालू घाटों का ऑक्सन समेत अन्य समस्याओं पर डीसी ने विचार करने का आश्वासन दिया. बैठक में एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद, प्रमुख श्रुति देवगम, बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ सत्यवीर रजक, बासंती प्रसाद सिंह, विमान विश्वास, दुर्गा चरण मुमरू, श्याम चंद मानकी, छितिस तिरिया, रीता मुंडा, विश्वनाथ गोराई, कल्पना सोरेन, वकील हेंब्रम, सुना राम सोरेन, समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें