23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरत-असगर, किसे मिलेगा ताज?

चाकुलिया : घाटशिला के एसडीओ कार्यालय में कल चाकुलिया नगर पंचायत के उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके साथ ही नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी जायेगी. उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर चाकुलिया में जोड़-तोड़ का खेल जारी है. भाजपा समर्थित पार्षद भरत कुमार झुनझुनवाला और झामुमो समर्थित असगर हुसैन में मुख्य मुकाबला होने की संभावना […]

चाकुलिया : घाटशिला के एसडीओ कार्यालय में कल चाकुलिया नगर पंचायत के उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके साथ ही नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी जायेगी. उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर चाकुलिया में जोड़-तोड़ का खेल जारी है.

भाजपा समर्थित पार्षद भरत कुमार झुनझुनवाला और झामुमो समर्थित असगर हुसैन में मुख्य मुकाबला होने की संभावना है. इधर,आजसू भी अंदर ही अंदर तैयारी कर रही है.मगर सर्वाधिक सरगर्मी भरत झुनझुनवाला और असगर हुसैन को लेकर है.विदित हो कि 10 वार्ड के पार्षद उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे.आज दिन भर पार्षदों को पटाने का खेल होता रहा.

अब तक जो संकेत मिल रहे हैं,के मुताबिक भरत झुनझुनवाला अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं.उनके समर्थकों का कहना है कि श्री झुनझुनवाला के पक्ष में आवश्यक समर्थक हैं.उन्हें छह पार्षदों का समर्थन प्राप्त होगा. इधर, झामुमो ने चौंकाते हुए असगर हुसैन को उपाध्यक्ष पद के लिए अपना समर्थित उम्मीदवार बनाया है.

झामुमो नेता असगर हुसैन के समर्थन में छह पार्षदों का समर्थन जुटाने में जुटे हैं. असगर हुसैन की जीत का बहुत कुछ विधायक विद्युत वरण महतो पर निर्भर है. इसको लेकर आज झामुमो कार्यालय में गहमा गहमी रही. वहीं, आजसू भी अंदर ही अंदर गुल खिला रही है. आजसू के जिलाध्यक्ष समीर महंती ने अभी भी अपना पत्ता नहीं खोला है.

परंतु पार्टी के अंदर से खबर आ रही है कि अगर आजसू छह पार्षदों का समर्थन जुटाने में नाकाम रहा तो किसी को समर्थन कर सकता है. ऐसे उपाध्यक्ष की जीत में आजसू समर्थित पार्षद की भूमिका अहम हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें