17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला कॉलेज का भौतिक विभाग शिक्षक विहीन

– अजय पांडेय – घाटशिला : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत घाटशिला कॉलेज झारखंड के लिए परीक्षा परिणाम के मामले में मॉडल बनते जा रहा है.शिक्षक विहीन कई विभागों के विद्यार्थी अपने विभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रिकार्ड बना रहे हैं. बिना शिक्षक के इस कॉलेज के विद्यार्थी अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम के […]

– अजय पांडेय –

घाटशिला : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत घाटशिला कॉलेज झारखंड के लिए परीक्षा परिणाम के मामले में मॉडल बनते जा रहा है.शिक्षक विहीन कई विभागों के विद्यार्थी अपने विभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रिकार्ड बना रहे हैं. बिना शिक्षक के इस कॉलेज के विद्यार्थी अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम के मामले में पछाड़ते जा रहे हैं.

इस कॉलेज में जिस विषय में शिक्षक हैं, उस विषय की परीक्षा परिणाम बेहतर नहीं हो पाते हैं, परंतु जिस विषय में शिक्षक नहीं हैं, उस विषय के अधिकांश विद्यार्थी परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं. इस कॉलेज में भौतिकी विषय का परीक्षा परिणाम अन्य विषयों के लिए उदहारण साबित करने लगा है.

उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी

कोल्हान विश्वविद्यालय से वर्ष 2010-2013 सत्र की बीएससी की परीक्षा में भौतिक विषय से प्रवीर महतो, आशा रानी पाल, सत्यरंजन सीट, शुभंकर, सौरभ मदीना, असित पाल, हरि पाल, नवेंद्र, मौसमी, सुजाता, जयंती, बलराम, उज्जवल, रहमद, गणोश और अनु ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है. वहीं एक विद्यार्थी ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है.

रसायन विज्ञान में दो विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से और एक विद्यार्थी ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है. प्राणी शास्त्र विषय में एक भी विद्यार्थी ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है. प्राणी शास्त्र विषय से तीन विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें