30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आबादी से हट कर बनाया जाये पुलिस ट्रेनिंग कैंप : सांसद

घाटशिला : मुसाबनी में आरपीएफ का ग्रुप सेंटर और पुलिस कैंप बनाने के लिए भूमि की तलाश में गुरुवार एडीसी पहुंचे. उन्होंने सीआरपीएफ का ग्रुप सेंटर और पुलिस ट्रेनिंग निर्माण के लिए यहां के कई जगहों को देखा. दूसरी तरफ सांसद विद्युत वरण महतो ने एडीसी से दूरभाष पर बात की कि मुसाबनी में सीआरपीएफ […]

घाटशिला : मुसाबनी में आरपीएफ का ग्रुप सेंटर और पुलिस कैंप बनाने के लिए भूमि की तलाश में गुरुवार एडीसी पहुंचे. उन्होंने सीआरपीएफ का ग्रुप सेंटर और पुलिस ट्रेनिंग निर्माण के लिए यहां के कई जगहों को देखा. दूसरी तरफ सांसद विद्युत वरण महतो ने एडीसी से दूरभाष पर बात की कि मुसाबनी में सीआरपीएफ का ग्रुप सेंटर और पुलिस ट्रेनिंग कैंप आबादी से दूर हट कर बनाया जाये. आबादी के बीच पुलिस सेंटर कैंप और ग्रुप सेंटर बनाने से लोगों को परेशानी होगी.
एडीसी ने सांसद को आश्वस्त किया कि आबादी से दूर ही ग्रुप सेंटर और पुलिस कैंप बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहले भी मुसाबनी में इस तरह की योजनाओं का विरोध हुआ है. एडीसी को भाजपाइयों ने जानकारी दी कि एडीसी ने भूमि का निरीक्षण किया है. सांसद से मिलने वालों में ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश साव, प्रखंड अध्यक्ष भीम बहादुर लामा, तुषार पातर और बीजू मिश्र शामिल थे.
कम से कम विस्थापित हो : एडीसी
एडीसी सुनील कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ के लिए 165 एकड़ तथा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के लिए 125 एकड़ भूमि जरूरत है. मुसाबनी टाउनशिप में करीब एक हजार एकड़ राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहित की गयी है. उक्त भूमि गृह विभाग की है. प्रस्तावित योजना के लिए जमीन देखी जा रही है. प्रशासन यहां रह रहे लोगों को कम से कम विस्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है. जमीन चिह्न्ति कर सरकार को सूची भेजी जायेगा. रिहायशी इलाका है यहां पूर्व में लोग बसे हैं.
ऐसे में यहां बसे लोगों का भी ख्याल रखा जायेगा. जो लोग कंपनी के आवासों में रह रहे हैं, उन्हें सरकारी प्रावधान के तहत अधिग्रहण के कारण विस्थापित होने पर दूसरे जगह बसाया जायेगा. जो लोग अवैध रूप से रह रहे हैं उन्हें हटाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें