15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बहरागोड़ा में रिकॉर्ड 24 घंटे में 306 मिमी बारिश, गांव से शहर तक जलमग्न, दो दर्जन घर ध्वस्त

बीडीओ-सीओ ने बाइक से किया दौरा, प्रभावित लोगों ने लिया स्कूल में शरण

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा में शनिवार की रात से बारिश का कहर जारी है. इससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बहरागोड़ा बाजार समेत कई गांव के साथ बहरागोड़ा का कनेक्शन सड़क टूट गया है. दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गये. बारिश से धान के पौधे व सब्जी की खेती नष्ट हो गयी है. बीडीओ केशव भारती, सीओ राजाराम सिंह मुंडा व अन्य कर्मियों ने बाइक से गांव का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली.

कई लोगों के घर हुए ध्वस्त

वहीं, रविवार को दोपहर 1 बजे के बाद दोबारा बारिश शुरू हुई. यह बारिश लोगों के लिए आफत साबित हुई. घरों के अंदर बारिश का पानी घुस गया. अधिकतर जगहों में पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण समस्या उत्पन्न हो गयी है. बनकटी के नंदिता प्रधान, मौदा के अंकुश प्रधान, मंदाकिनी मंडल, रंजन प्रधान, रघुनाथ प्रधान, मोहुलडांगरी के मंटू नायक, माटीहाना के जितेन मुंडा समेत दो दर्जन से अधिक लोगों के घर भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गये हैं. बीडीओ ने तत्काल कई जगहों पर खाद्य सामग्री देने की बात कही है. उक्त लोगों को स्कूल में शरण लेने को कहा. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त घरों का आकलन करने लिये एक टीम गठन किया जायेगा.

दोपहर तक 306 एमएम हुई बारिश:

वर्ष 2024 की तुलना में इस बार जून माह में शनिवार की रात से लेकर रविवार की दोपहर तक 306 एमएम रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. आज तक बहरागोड़ा में ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई थी. किसान से लेकर आम लोग पूरी तरह से इस बारिश से हताश हो गये हैं.

पेट्रोल पंप, दुकान समेत घरों में घुसा पानी:

रात भर भारी बारिश के कारण बेला चौक स्थित पेट्रोल पंप, बहरागोड़ा बाजार की दुकाने, राजलाबांघ, पाटपुर, शासन, दिघी, साकरा, मटिहाना, मोहनपुर, पाटपुर, बामडोल, मोहुलडांगरी, डोमजुरी समेत दर्जनों गांव के घरों में पानी घुस गया है. लोग रातभर घर से पानी निकालने में जुटे रहे.

आवागमन ठप :

बहरागोड़ा से चित्रेश्वर, बहरागोड़ा से चौरंगी, तिलों से मोहुली, छनबरिया से बहरागोड़ा समेत कई गांव का एक्टिविटी सड़क पूरी तरह से कट गया है. जिसके कारण लोग अपने घरों में दुबके रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel