बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के सिटी नर्सिंग होम में 43 वर्षीय महिला के पेट से 3 किलो का ट्यूमर निकाला गया. यह ऑपरेशन महत्वपूर्ण और जटिल था. इसे पूरी सावधानी और कुशलता से लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ चंदन सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. बताया गया कि कुछ दिनों पहले महिला पेट फूलने की शिकायत लेकर सिटी नर्सिंग होम पहुंची. डॉ चंदन सिंह ने मरीज की अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन जांच करायी. इससे पता चला कि महिला के पेट में एक बड़ा ट्यूमर है, जो धीरे-धीरे फैल चुका था. चिकित्सकों ने परिवार को स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया. ऑपरेशन की जरूरत बतायी. मरीज में हीमोग्लोबिन की कमी थी. इसके चलते पहले 2 यूनिट रक्त चढ़ाया गया. स्थिति ऑपरेशन के लिए अनुकूल होने पर सर्जरी की गयी. सफलतापूर्वक 3 किलो का ट्यूमर निकाला गया. डॉ चंदन सिंह ने कहा, “इस तरह के जटिल ऑपरेशन बड़े अस्पतालों में संभव माने जाते हैं. बहरागोड़ा में इस सर्जरी को सफलता पूर्वक अंजाम देना चिकित्सा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है