Advertisement
नारी कहीं भी सुरक्षित नहीं: समाजपति
घाटशिला : घाटशिला के काशिदा स्थित शिवदास घोष अध्ययन केंद्र में सोमवार को एआइडीएसओ का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षण शिविर का समापन हुआ. शिविर के अंतिम दिन एसयूसीआइ के राज्य सचिव रविन समाजपति ने कहा कि पूंजीवादी और सामंतवादी देश में महिलाओं पर नजरिया अलग-अलग है. उन्होंने कहा कि नारी कहीं सुरक्षित नहीं है. […]
घाटशिला : घाटशिला के काशिदा स्थित शिवदास घोष अध्ययन केंद्र में सोमवार को एआइडीएसओ का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षण शिविर का समापन हुआ. शिविर के अंतिम दिन एसयूसीआइ के राज्य सचिव रविन समाजपति ने कहा कि पूंजीवादी और सामंतवादी देश में महिलाओं पर नजरिया अलग-अलग है.
उन्होंने कहा कि नारी कहीं सुरक्षित नहीं है. घर में नारी पर अत्याचार होता है. किसी भी में लड़ाई छिड़ने के बाद नेता अपना बोरिया बिस्तर समेट कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाते हैं. लड़ाई में जनता मरती है. हर नेता को कुर्सी की लालच है. अगर कुर्सी पर आंच आने की नौबत आती है, तो नेता सब कुछ छोड़ कर भाग जाते हैं. जनता पिसती है. आज में देश भक्ति की भावना नहीं है. देश भक्ति क्या है.
इसे जानना जरूरी है. भारत आज खुदीराम और चंद्रशेखर आजाद को याद नहीं करना चाहता, जिन्होंने भारतीयों को अंगरेजों से मुक्त कराया. भारत को आजाद कराया. शिविर में मार्क्सवाद मानव समाज के विकास और छात्र और नौजवानों के फर्ज पर पर लिखी गयी पुस्तक के संबंध में शिविर में चर्चा हुई.
शिविर को एसयूसीआइ राज्य कमेटी के सदस्य सुमित राय, सर्व भारतीय अध्यक्ष कमल साई, एसयूसीआइ के पोलित ब्यूरो सदस्य रंजीत धर ने भी संबोधित किया. इस मौके पर युधिष्ठिर कुम्हार, प्रवीण महतो, पूर्णिमा टुडू, आशीष कुमार, फरहत परवीन, सत्य रंजन सीट, सुनीता हांसदा, असित समेत पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़, गढ़वा, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, रांची के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्काई वार्चिग का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement