Advertisement
छंटनी नोटिस वापस लें, तब आगे कोई वार्ता
सब्जी की खेती कर पाल रहे अनाथों को गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित सालबनी गांव में स्थित महामिलन सेवाश्रम के महाराज सुखदेव महाराज अन्य बाबाओं और साधु-संतों जैसा नहीं हैं. वे धर्म के साथ-साथ कर्म पर ज्यादा भरोसा करते हैं. वे दूसरों के आगे हाथ फैलाने के बजाय अपनी कड़ी मेहनत और […]
सब्जी की खेती कर पाल रहे अनाथों को
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित सालबनी गांव में स्थित महामिलन सेवाश्रम के महाराज सुखदेव महाराज अन्य बाबाओं और साधु-संतों जैसा नहीं हैं. वे धर्म के साथ-साथ कर्म पर ज्यादा भरोसा करते हैं. वे दूसरों के आगे हाथ फैलाने के बजाय अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सब्जी समेत अन्य चीजों की बारहों माह खेती कर और पशु, मछली पालन कर इस आश्रम में रहने वाले करीब 20 अनाथ और गरीब बच्चों का लालन-पालन और उनकी पढ़ाई करवा रहे हैं.
उनकी इस जीवटता को देखने और जानने के लिए अक्सर दूर-दूर से लोग आश्रम आते हैं और उनकी कर्मठता को सलाम करते हैं. सुखदेव महाराज ने बताया कि एक बड़े भूभाग में आश्रम है. खाली जमीन में गोभी, पटल, प्याज, आलू, टमाटर आदि मौसमी सब्जियों की खेती करते हैं. पपीता की भी खेती होती है. इससे जो आमदनी होती उक्त पैसे बच्चों के पोषण और पढ़ाई में खर्च करते हैं. उन्होंने बताया बच्चों के लिए कंप्यूटर, हस्त कला सीखने की व्यवस्था भी है. बच्चों के रहने के हाल में एक हॉस्टल भी बनाया गया है. बच्चों को तीन वक्त का भोजन, कपड़ा आदि जरूरत के सामान भी आश्रम द्वारा उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने बताया कि इस आश्रम में पटल की खेती ज्यादा होती है. इससे काफी खर्च वहन हो जाता है. इसके अलावा कई समाज सेवी और भक्त हैं जो सहयोग में आगे आते हैं. हमारा धर्म कर्म करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement