11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमटी व खलिहान में आग, हजारों की क्षति

बहरागोड़ा : बड़शोल थाना क्षेत्र के छोटा पारूलिया पंचायत अंतर्गत छोटा ताड़ुवा गांव के समीर कुमार दे की पान गुमटी में 15-16 दिसंबर की रात अचानक आग लगने से गुमटी जल गयी. तमाम समान भी जल गये. गुमटी के समीप घर के सामने उनके भाई बिमल कुमार दे की खलिहान में भी आग लग गयी. […]

बहरागोड़ा : बड़शोल थाना क्षेत्र के छोटा पारूलिया पंचायत अंतर्गत छोटा ताड़ुवा गांव के समीर कुमार दे की पान गुमटी में 15-16 दिसंबर की रात अचानक आग लगने से गुमटी जल गयी. तमाम समान भी जल गये. गुमटी के समीप घर के सामने उनके भाई बिमल कुमार दे की खलिहान में भी आग लग गयी.
खलिहान में रखी धान की फसल जल गयी. घटना रात 1.30 बजे की है. गांव का कोई व्यक्ति शौच के लिए बाहर निकाला, तो गुमटी में आग लगा देख शोर मचाने लगा. शोर सुन कर ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. सूचना पाकर 2.30 बजे दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाया, तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया था.
घटना की सूचना पाकर बड़शोल थाना प्रभारी करम पाल भगत गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली. दोनों भाइयों ने घटना के बारे में बताते हुए थाना को लिखित आवेदन दिया. बिमल दे ने बताया कि खेत से धान की कटाई कर खलिहान लाया था. एक दो दिनों में धान झड़ाई का काम शुरू करने वाला था. इस साल उसने छह बीघा जमीन पर धान की खेती की थी. उसके भाई समीर कुमार दे ने कहा कि उक्त गुमटी से उसका घर परिवार चलता था, लेकिन सब कुछ जल कर राख हो गया. विपल्व शंकर दे, तपन कुमार दे, आत्मानंद दे, गुणाधर दत्ता, बंकिम चंद्र, अशोक दे, गुणाधर सोम, सपन कुमार दे आदि ने आग पर काबू पाने की कोशिश की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel