13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई पर ध्यान देने को कहा

डीइओ ने तीन हाइस्कूलों का किया औचक निरीक्षणघाटशिला : जिला शिक्षा पदाधिकारी आशोक शर्मा ने बुधवार को घाटशिला के तीन उच्च विद्यालयों का निरीक्षण किया और शिक्षकों एवं छात्रों की जमकर क्लास ली. डीइओ ने शिक्षकों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल कैंपस की साफ-सफाई पर ध्यान दें. डीइओ सबसे पहले घाटशिला के […]

डीइओ ने तीन हाइस्कूलों का किया औचक निरीक्षण
घाटशिला : जिला शिक्षा पदाधिकारी आशोक शर्मा ने बुधवार को घाटशिला के तीन उच्च विद्यालयों का निरीक्षण किया और शिक्षकों एवं छात्रों की जमकर क्लास ली. डीइओ ने शिक्षकों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल कैंपस की साफ-सफाई पर ध्यान दें.

डीइओ सबसे पहले घाटशिला के मारवाड़ी हिंदी प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे. इस स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवचरण महतो से स्कूली की पूरी जानकारी ली. उन्होंने एचएम को निर्देश दिया कि पावड़ा में इस स्कूल का नया भवन बन कर तैयार है. इस स्कूल को जल्द से जल्द नये भवन में हस्तानांतरित कराया जाये.

उन्होंने एचएम से इस स्कूल के मैट्रिक और इंटर परीक्षा परिणाम की पूरी जानकारी भी ली. उन्होंने कहा कि इस स्कूल में प्लस टू है. उन्होंने प्लस टू में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देने की अपील की.

यहां से जिला शिक्षा पदाधिकारी बलदेव दास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे. उन्होंने इस स्कूल के शिक्षक की जमकर क्लास ली. उन्होंने शिक्षक से कहा कि शिक्षा के साथ स्कूल की सफाई पर भी ध्यान दी जाय. डीइओ इस स्कूल के कक्षाओं में भी गये और छात्राओं से कई प्रश्न पूछें.

स्कूल में लगे चापानल, कुंआ, कंप्यूटर आदि के बारे में पूरी रिपोर्ट ली. यहां से डीइओ जेसी हाइस्कूल पहुंचे और इस स्कूल का भी निरीक्षण किया एवं शिक्षकों के साथ बैठक कर कई जानकारियां हासिल की. इसके बाद आवश्यक निर्देश भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें