घाटशिला : वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के वरीय आप्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने घाटशिला प्रखंड के बांकी और चाकदोहा में चेकडैम निर्माण के लिए अनुशंसा की थी.
भाजपा के अल्पसंख्यक मोरचा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी ने इसके लिए मुख्यमंत्री को आवेदन लिखा था. आवेदन में बांकी में सपन टुडू की भूमि के पास सिंगाडूबा नाला पर चेकडैम, चाकदोहा में शिमलाडौडा के निकट बोहड़ा नदी पर चेकडैम, देवली के पास नाला पर चेकडैम, दुबराजपुर टोला के चिरूगोड़ा के पास बबाईदा नाला पर चेकडैम की अनुशंसा मुख्यमंत्री ने की थी.
मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव ने ज्ञापाक संख्या 730,5013/मुमस, दिनांक 20 दिसंबर 11 के तहत उपायुक्त को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था. उपायुक्त कार्यालय के ज्ञापांक 1195, दिनांक 20 दिसंबर 11 के तहत जिला योजना पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल जमशेदपुर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था.
उपायुक्त कार्यालय से निर्गत पत्र में कहा गया है कि संजय बसु मुख्यमंत्री के आप्त सचिव द्वारा अग्रसारित आवेदन पत्र इस पत्र के साथ संलग्न कर भेजा जा रहा है. साथ ही इस संबंध में कहा गया है कि आवेदन पत्र में वर्णित योजनाओं की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाय.