बीडीओ ने पंचायत सचिवों को सबर व बिरहोर के आधार कार्ड बनाने का दिया निर्देश
Advertisement
सबर व बिरहोरों का आधार बनाने के लिए आज लगेगा शिविर
बीडीओ ने पंचायत सचिवों को सबर व बिरहोर के आधार कार्ड बनाने का दिया निर्देश आधार कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक रविवार को लगेगा कैंप घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में रह रहे सबर व बिरहोर परिवार का आधार कार्ड बनाने के लिए 18 अगस्त रविवार को शिविर का आयोजन होगा. बीडीओ संजय […]
आधार कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक रविवार को लगेगा कैंप
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में रह रहे सबर व बिरहोर परिवार का आधार कार्ड बनाने के लिए 18 अगस्त रविवार को शिविर का आयोजन होगा. बीडीओ संजय कुमार दास ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने पंचायत में रह रहे सबर व बिरहोर परिवार का आधार कार्ड बनायें. उनका आधार कार्ड नहीं बनने से पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं.
सबर और बिरहोर परिवार के लोगों को चिन्हित कर उनका आधार कार्ड बनायें. इसके लिए प्रखंड मुख्यालय में सबर और बिरहोर परिवार के लोगों के लिए प्रत्येक रविवार को आधार कार्ड केंद्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन होगा. यहां आधार कार्ड से वंचित सबर, बिरहोर का आधार कार्ड बनाया जायेगा.
बीडीओ संजय कुमार दास ने कहा कि प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया है कि अभी भी सबर, बिरहोर बस्ती में कई लोग आधार कार्ड से वंचित है़ं सूचना मिलने के बाद कई लोगों का आधार कार्ड बनाया गया़ पंचायत सचिवों को ऐसे परिवार के लोगों को चिन्हित कर उनका आधार कार्ड बनाने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement