घाटशिला : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत भदुआ बिरहोर बस्ती में वर्ष 2018-19 में आठ बिरहोरों के नाम से प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति मिली. अबतक आवास का कार्य पूरा नहीं हुआ है. भदुआ गांव के हाई वन बिरहोर, विलय बिरहोर, गुरुबा बिरहोर, रूडी दास बिरहोर, मंगल बिरहोर, चैती बिरहोर, दलपति बिरहोर के पीएम आवास की छत की ढलाई हो चुकी है. अंदर से प्लास्टर का काम अधूरा है. वहीं शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है. लाभुकों का कहना है कि जिसने पीएम आवास बनाने की जिम्मेदारी ली है.
उससे बार-बार कहने के बावजूद काम पूरा नहीं हो रहा है. बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि मामले को देखते हैं. क्यों पीएम आवास और शौचालय का काम पूरा नहीं हुआ है. बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दे रहे भदुआ के बिरहोर : भदुआ के बिरहोर परिवार अपने बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दे रहे हैं. जमुना बिरहोर, दुर्गा चरण बिरहोर, चुन बिरहोर, दुलाल बिरहोर, इंदो बिरहोर, जलाल बिरहोर कोलकाता के परिवार आश्रम में कई वर्षों से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. महुलीशोल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सरला बिरहोर, शिवानी बिरहोर शिक्षा ग्रहण कर रही हैं.
गालूडीह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रमिला बिरहोर, शांति बिरहोर शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. बड़ाजुड़ी भारत सेवाश्रम संघ के आवासीय विद्यालय में दिपाली बिरहोर, टुसू रानी बिरहोर, कमला बिरहोर, शुरू मनी बिरहोर, राधिका बिरहोर, पूनम बिरहोर शिक्षा ग्रहण करती हैं. भदुआ बिरहोर बस्ती की महिलाओं ने कहा कि बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र जाते हैं. बिरहोर बस्ती में आंगनबाड़ी केंद्र खुल जाये, तो बच्चों के लिए बेहतर होगा.