डुमरिया.डुमरिया प्रखंड के सुदूर क्षेत्र जंगल ब्लॉक गांव के किताकोचा टोला में बुधवार को डुमरिया सीएचसी ने मेडिकल कैंप का आयोजन किया. कैंप में डॉ पराब माझी और डॉ सुमित साहा ने कुल 110 लोगों की स्वास्थ्य जांच की. यहां 13 मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाये गये. आश्चर्यजनक बात यह थी कि मलेरिया से ग्रसित अधिकतर मरीज अपने दिनचर्या में लगे थे. कुछ लोग बुखार से पीड़ित थे.
गांव से सीएचसी जाने का रास्ता नहीं, ग्रामीण होते हैं परेशान
यहां के लोगों का दुर्भाग्य है कि कोई बीमार होता है, तो इलाज के लिए डुमरिया सीएचसी नहीं पहुंच पाते हैं. जंगल से घिरे होने के कारण सीएचसी या मुख्यालय तक कोई रास्ता नहीं है. उन्हें पहाड़ पार करना पड़ता है. पोटका प्रखंड के रास्ते डुमरिया आना पड़ता है. यहां के अधिकतर मरीज पोटका में अपना इलाज कराते हैं. यहां के लोगों के लिए जंगल वरदान है, लेकिन बीमार के लिए अभिशाप बन जाता है. सीएचसी की ओर से मेडिकल कैंप लगाकर इन्हें टीकाकरण व इलाज की सुविधा मुहैया करायी जाती है. मौके पर मृगेंद्र गिरि, सुकराम माहली, मनोहर महतो, मुकेश गोप, सेविका गुरुवारी पाड़िया, स्वास्थ्य सहिया जानो जोंको, बिजों सरदार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है