30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज में विद्यार्थी चंदा वसूली करना बंद करें : प्राचार्य

घाटशिला: घाटशिला कॉलेज में एक सप्ताह पूर्व एक युवती से छेड़खानी का मामला बुधवार को प्रभारी प्राचार्य के पास पहुंचा. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि अगर अगली बार से कॉलेज में छात्र के साथ र्दुव्‍यवहार और युवती से छेड़खानी का कोई मामला उनके पास पहुंचता है, तो उक्त छात्र को कॉलेज से निकालने में उन्हें […]

घाटशिला: घाटशिला कॉलेज में एक सप्ताह पूर्व एक युवती से छेड़खानी का मामला बुधवार को प्रभारी प्राचार्य के पास पहुंचा. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि अगर अगली बार से कॉलेज में छात्र के साथ र्दुव्‍यवहार और युवती से छेड़खानी का कोई मामला उनके पास पहुंचता है, तो उक्त छात्र को कॉलेज से निकालने में उन्हें देर नहीं लगेगी.

उक्त छात्र के आचरण प्रमाण पत्र पर लाल कलम से दाग लगा दिया, तो वह कहीं का नहीं रह जायेगा. उन्होंने जेसीएम ने एसीएस से कॉलेज में चंदा वसूली बंद करने को कहा. आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष रघुनाथ मुमरू ने प्राचार्य से लिखित शिकायत की कि इसके बाद से कॉलेज का एक भी छात्र इस तरह की हरकत नहीं करेगा. इंटर में नामांकन करने वाले विद्यार्थी से स्वेच्छा से चंदा लिया जायेगा.

छात्र संघ जिम्मेदारी लेता है कि फ्रेसर्स वेलकम के दिन किसी तरह की गड़बड़ी कॉलेज में नहीं होने देगा. झारखंड छात्र मोरचा के रवि राज दूबे ने कहा कि कॉलेज की मर्यादा को बनाया रखा जाये.

उन्होंने कहा कि बीते बुधवार को चंदा वसूली के नाम पर छात्र के साथ छेड़खानी का मामला शर्मनाक है. इंटर में नामांकन लेने वाले विद्यार्थी को बेवजह परेशान नहीं किया जाये, अगर नवांगतुकों का स्वागत करने का मामला है, तो झारखंड छात्र मोरचा आर्थिक रूप से सहयोग देने को तैयार है, छात्र-छात्राओं से उन्हीं के स्वागत के नाम चंदा वसूली नहीं होनी चाहिए. इसे तत्काल बंद किया जाये. इस मौके पर रिंकू सिंह, मंटू सिंह, अविनाश सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें