Advertisement
हाथियों ने बर्बाद की धान की फसल
10 से 12 हाथियों का झुंड कर रहा विचरण, ग्रामीणों में दहशत चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड स्थित जमुआ पंचायत क्षेत्र में रविवार की रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी रात भर गांव और आसपास के क्षेत्रों में घूमते रहे. जमुआ पंचायत स्थित जामडोहरी में हाथियों के झुंड ने साकेन हांसदा की धान […]
10 से 12 हाथियों का झुंड कर रहा विचरण, ग्रामीणों में दहशत
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड स्थित जमुआ पंचायत क्षेत्र में रविवार की रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी रात भर गांव और आसपास के क्षेत्रों में घूमते रहे. जमुआ पंचायत स्थित जामडोहरी में हाथियों के झुंड ने साकेन हांसदा की धान की फसल रौंद दी.
साकेन ने बताया कि एक एकड़ भूमि पर गरमा धान की खेती की थी. हाथियों के खेतों में उतर जाने से धान की फसल रौंदें जाने से बर्बाद हो गयी. मंगल मुर्मू की धान की फसल को भी हाथियों ने आंशिक नुकसान पहुंचाया. जामडोहरी में हाथी आने की सूचना पर रविवार की रात ही वन विभाग के कर्मचारी हाथी भगाने के लिए पहुंच चुके थे. वनकर्मियों ने हाथी भगाने में ग्रामीणों का सहयोग किया. 10 से 12 की संख्या में हाथियों का झुंड गांव के आसपास के क्षेत्रों में विचरण कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में दो बच्चे भी शामिल हैं. वनरक्षी अरुण कुमार ने प्रभावित किसानों से भेंट कर आवेदन देने को कहा. उन्होंने कहा कि वन विभाग कार्यालय में आवेदन जमा करने पर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाये जाने के एवज में किसानों को मुआवजा की राशि मिल सके. सोमवार को जामडोहरी के ग्राम प्रधान के साथ प्रभावित किसान साकेन हांसदा ने चाकुलिया वन क्षेत्र कार्यालय जाकर वनरक्षी अरुण कुमार के हाथों बर्बाद फसल की तस्वीर समेत आवेदन जमा किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement