9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह रोकने के लिए सामूहिक प्रयास हो: डीडीसी

चाईबासा : उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को चाइल्ड एडवाइजरी बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. बैठक में बेसहारा अनाथ बच्चों तथा बाल तस्करी के शिकार बच्चों की संख्या बढ़ने के कारण बालकों के लिए छोटा नागरा विशेष विद्यालय में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए एसडीओ को अपने स्तर से कर्रवाई […]

चाईबासा : उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को चाइल्ड एडवाइजरी बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. बैठक में बेसहारा अनाथ बच्चों तथा बाल तस्करी के शिकार बच्चों की संख्या बढ़ने के कारण बालकों के लिए छोटा नागरा विशेष विद्यालय में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए एसडीओ को अपने स्तर से कर्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसी प्रकार बालिकाओं के लिए विशेष विद्यालय राइकेरा में भी छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए एडीपीओ को अपने स्तर से कर्रवाई करने को कहा गया.

जिले में बाल विवाह रोकने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत बताते हुए संबंधित विभाग एवं गैर सरकारी संस्थाओं से मिलकर नियमित रूप से जागरुकता अभियान चलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. चाइल्डलाइन का विस्तार करने के लिए दो उपकेंद्र की अनुशंसा कर चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन को भेजने का प्रस्ताव पारित हुआ. श्रम विभाग द्वारा गठित बाल मजदूर टास्कफोर्स में चाइल्डलाइन चाईबासा को भी प्रतिनिधित्व देने का निर्देश दिया गया.
डीडीसी ने जेजेबी की धारा 81 के तहत सिविल सर्जन को सभी संबंधित हॉस्पिटलों, नर्सिंग एवं मैटरनिटी होम्स के प्रधानों को संस्थान के किसी कर्मचारी के बच्चे की बिक्री में संलिप्त होने पर उसकी सूचना तत्काल चाईबासा चाइल्डलाइन एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया गया. बाल संरक्षण पदाधिकारी को फॉस्टर केयर योजना के प्रचार एवं क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया.
विशेष जुवेनाइल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के स्थायी फोन नंबर संबंधित सभी बाल संरक्षण इकाइयों को उपलब्ध कराने को कहा गया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले के सभी कस्तूरबा तथा आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं को वर्ग 6 व 7 की कक्षा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए पांच सीटें आरक्षित कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा उन्हें हाल ही बंद गुए विद्यालयों का भ्रमण कर चाईबासा एवं झींकपानी क्षेत्र के पांच कमरों वाले विद्यालय भवन की सूचना अधोहस्ताखरी को सौंपने का भी निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें