बुधवार से संवेदक ने पाइप दुरुस्त का काम शुरू किया
Advertisement
घाटशिला : 1400 घरों में नहीं हुई जलापूर्ति
बुधवार से संवेदक ने पाइप दुरुस्त का काम शुरू किया आठ मार्च से क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू होने की संभावना घाटशिला : घाटशिला स्थित दाहीगोड़ा जलमीनार से बुधवार को जलापूर्ति प्रभावित रही. दाहीगोड़ा से राजस्टेट तक के 1400 उपभोक्ताओं के घरों तक पानी नहीं पहुंचा. इस मामले में सहायक अभियंता सुनील दत्त की पहल पर […]
आठ मार्च से क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू होने की संभावना
घाटशिला : घाटशिला स्थित दाहीगोड़ा जलमीनार से बुधवार को जलापूर्ति प्रभावित रही. दाहीगोड़ा से राजस्टेट तक के 1400 उपभोक्ताओं के घरों तक पानी नहीं पहुंचा. इस मामले में सहायक अभियंता सुनील दत्त की पहल पर पंचायत प्रतिनिधियों ने पहल की. सुवर्ण रेखा परियोजना के संवेदक ने पांच पांडव में इंटेकवेल की क्षतिग्रस्त पाइप को जेबीसी लगा कर हटाया.
अभी कार्य जारी है. जल एवं स्वच्छता विभाग के सूत्रों के मुताबिक जलापूर्ति पाइप को ज्वाइंट करने के दौरान कुछ उपकरण लगेंगे, जो कोलकाता से मंगाने के लिए भेजा गया है. 7 मार्च की सुबह तक काम शुरू होने की संभावना है. 7 मार्च की शाम तक पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा होने की संभावना है.
जल एवं स्वच्छता विभाग ने बताया कि जिस तरह से काम चल रहा है. संभवत: 8 मार्च से जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. जानकारी के मुताबिक सब ठीक रहा तो 8 मार्च से जलापूर्ति स्थायी रूप से शुरू होगी. पावड़ा के मुखिया बैजू मुर्मू ने बताया कि सुवर्णरेखा विभाग के संवेदक ने पांच पांडव में क्षतिग्रस्त पाइप के पास जेसीबी से मिट्टी काटने और पाइप हटाने का काम शुरू कर दिया है. 7 मार्च को कोलकाता से समान आने के बाद दिन भर काम पूरा होने की संभावना है. 8 मार्च की सुबह से जलापूर्ति शुरू होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement